IPL 2025: DC के खिलाफ मैच में दिखा काव्या मारन का प्राइसलेस रिएक्शन, कैमरे में कैद हुई तस्वीर, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

- DC के खिलाफ मैच में दिखा काव्या मारन का प्राइसलेस रिएक्शन
- कैमरे में कैद हुई तस्वीर, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
- DC ने SRH को दिया 134 रनों का टारगेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 55वें मैच के दौरान विप्राज निगम से जुड़े रन आउट की घटना की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की माल्किन काव्या मारन की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। काव्या का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिट्लस की पारी के 13वें ओवर में घटी। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स और विप्राज निगम के बीच गलतफहमी की वजह से दो रन लेने के प्रयास में विप्राज आउट हो गए थे। निगम के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की माल्किन काव्या मारन बेहद खुश दिखाई दी। उनकी ये प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में कैद होने के महज कुछ ही समय बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
काव्या के इस प्राइसलेस रिएक्शन का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स समेत कई यूजर्स ने शेयर किया। स्टार स्पोर्ट्स ने उनके रिएक्शन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब बल्लेबाज एक दूसरे से कहते हैं "इधर चला, मैं उधर चला"
बता दें, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज विप्राज निगम 17 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने स्टब्स के साथ छठे विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के इस पार्टनशिप की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को 7.1 ओवर में 5 विकेट पर 29 रन की नाजुक स्थिति से उबरने में मदद मिली।
मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर अपने होमग्राउंड पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर केवल 133 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
Created On :   5 May 2025 10:59 PM IST