अपराध: नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

नोएडा में मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 5 मई (आईएएनएस)। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी/स्नैचिंग किए गए 8 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मोनू, तनिष्क और मनीष के रूप में हुई है। ये तीनों अभियुक्त थाना फेस-2 क्षेत्र के ग्राम इलाहाबास और सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने इन तीनों को वाजिदपुर से पुस्ता की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त नोएडा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन लेते थे और फरार हो जाते थे।

इनके खिलाफ थाना फेस-2 और थाना एक्सप्रेस-वे में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है, ताकि इनके मालिकों की पहचान की जा सके और उन्हें लौटाया जा सके।

अभियुक्त मोनू के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार तनिष्क और मनीष के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। तीनों पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी अभियोग पंजीकृत हैं। ये तीनों शातिर अपराधी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस की सराहना की है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अपने मोबाइल फोन को सार्वजनिक स्थानों पर संभालकर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story