IPL 2025: बारिश ने बिगाड़ा टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला, रद्द हुआ SRH बनाम DC मैच, दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का हुआ बटवारा

- बारिश ने बिगाड़ा टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला
- बरसात की वजह से रद्द हुआ SRH बनाम DC मैच
- दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का हुआ बटवारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बरसात की वजह इस मैच में केवल एक पारी का खेल ही संभव हो सका। पहली पारी के समाप्त होने के बाद बारिश की शुरुआत हो गई जिसकी वजह से दूसरी पारी की शुरुआत हो नहीं सकी। अंततः मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का बटवारा हुआ।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने पॉवर प्ले में ही केवल 26 रनों के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल और कप्तान अक्षर पटेल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
वहीं, इस दौरान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम के लिए केवल 10 रन ही बना सके थे। हालांकि, जब विप्राज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरु की तो ऐसा लग रहा था कि शायद ये दोनों मिलकर टीम के स्कोर में थोड़ा सुधार कर सकते हैं। लेकिन एक गलतफहमी का शिकार होकर निगम रन आउट हो गए। जिसके बाद ट्रिस्टन ने आखिर तक नाबाद रहकर टीम के लिए 41 रनों की पारी खेली। इसी के साथ दिल्ली कैपिट्लस ने सनराइजर्स के सामने 134 रनों का छोटा सा टारगेट दिया था।
जब सनराइजर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तब बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया। अचानक शुरु हुए बरसात की वजह से दूसरी पारी के खेल की शुरुआत ही नहीं हो सकी। जिसके बाद अंत में खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया। खेल रद्द होने के चलते दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का बटवारा किया गया।
Created On :   5 May 2025 11:14 PM IST