दुर्घटना: बिजनौर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, दो की मौत

बिजनौर, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिले के नूरपुर थाने के गुहावर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब 30 लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कई लोग सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में करीब 20 लोग चोटिल हो गए। हादसे में, एक चार साल की बच्ची और 21 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग रतनगढ़ थाना शिवाला कला निवासी नरेश कुमार के भांजे की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यह शादी मुरादाबाद के दिलायत नगर थाना कांठ में हो रही थी। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 17 लोगों को चोट आई है, जिनमें से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
एसपी देहात विनय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब 17 लोग हादसे में घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रक चालक भी पुलिस की हिरासत में हैं।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इससे पहले, 3 मई को मथुरा में एक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि यह भीषण टक्कर थाना जैत क्षेत्र के छटीकरा देवी-आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के समीप एक मोड़ पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार थार और सवारी टेम्पो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो और थार के परखच्चे उड़ गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 8:57 AM IST