- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की...
Jabalpur News: डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की नियुक्ति को निरस्त किया जाए

- मेडिकल टीचर एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सा शिक्षकों ने किया विरोध, कहा- निर्णय पर जल्द विचार करे सरकार
- चिकित्सकों ने कहा कि इसको लेकर कार्य समिति की बैठक में पूर्व में निर्णय लिया गया है।
Jabalpur News: मेडिकल काॅलेज अस्पताल के चिकित्सा शिक्षकों ने डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति का विरोध जताया। चिकित्सा शिक्षकों ने इसको लेकर सोमवार को मेडिकल डीन कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया और मुख्यमंत्री के नाम डीन को एक ज्ञापन सौंपा। इसको लेकर जूनियर डाॅक्टर एसोसिएशन ने भी मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का समर्थन किया।
चिकित्सकों ने ज्ञापन में आरोप लगाए कि डायरेक्टर चिकित्सक कर्मचारी विरोधी, कालांतर में अत्यधिक विवादित, पद का दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने वाली हैं। चिकित्सा शिक्षा के पद पर नियुक्ति को निरस्त किए जाने की मांग शासन स्तर पर की गई है।
चिकित्सकों ने कहा कि इसको लेकर कार्य समिति की बैठक में पूर्व में निर्णय लिया गया है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह की नियुक्ति से वे दु:खी एवं आक्रोशित हैं। नियुक्ति की जाने के बाद से ही प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए विवश हैं।
राज्य इकाई (पीएमटीए) की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप संचालक चिकित्सा शिक्षा के पद पर इस तरह की नियुक्ति का विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। आगे विरोध में प्रत्येक शासकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।
Created On :   6 May 2025 1:49 PM IST