Jabalpur News: बवंडर से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के चार टॉवर, रिपेयरिंग में तीन हफ्ते लगेंगे

बवंडर से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के चार टॉवर, रिपेयरिंग में तीन हफ्ते लगेंगे
  • सरकार का दावा, वैकल्पिक इंतजामों ने संभाल ली आपूर्ति
  • सर्किटों से विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल करने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लग सकता है।
  • वैकल्पिक इंतजाम पुख्ता होने की वजह से विद्युत आपूर्ति जल्दी ही बहाल कर दी गई।

Jabalpur News: विंध्य इलाके में हवा के बवंडर से ट्रांसको के चार टाॅवर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दावा किया है कि वैकल्पिक इंतजाम पुख्ता होने की वजह से विद्युत आपूर्ति जल्दी ही बहाल कर दी गई। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी की 220 केवी, अमरकंटक-सीधी तथा 220 केवी सीधी-रीवा ट्रांसमिशन सर्किट के चार टॉवर क्षतिग्रस्त हो गये थे।

जिससे अमरकंटक से सीधी 220 केवी सर्किट से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई लेकिन 220 केवी सब-स्टेशन सीधी में वैकल्पिक ट्रांसमिशन सप्लाई उपलब्ध होने से क्षेत्र में सप्लाई जल्द बहाल हो गई। क्षतिग्रस्त टॉवरों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। इन सर्किटों से विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल करने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लग सकता है।

72 मीटर ऊंचा टाॅवर भी नहीं बचा

एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में सोन नदी के आसपास मौसम के अचानक बिगड़ने से उपरोक्त दोनों सर्किट में दो टॉवर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तथा दो अन्य टॉवर आंशिक रूप से प्रभावित हुए। इन टॉवरों में से एक 72 मीटर ऊंचाई का विशेष ट्रांसमिशन टॉवर है, जो सोन नदी क्रॉसिंग के लिए स्थापित किया गया था।

Created On :   6 May 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story