Jabalpur News: जलसंकट- आधे शहर को कम से कम दो दिन और नहीं मिलेगा पानी

जलसंकट- आधे शहर को कम से कम दो दिन और नहीं मिलेगा पानी
  • पानी के लिए तरस रहे लोग, टैंकर मंगाने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
  • रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन और वैकल्पिक लाइन का सुधार कार्य जारी
  • दो दिन से पानी नहीं मिलने से परेशान लोग सोमवार सुबह से ही पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे।

Jabalpur News: बाजनामठ के समीप रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन फूटने से 2 दिन आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। भीषण गर्मी के मौसम में 2 दिन से आधे शहर में जलापूर्ति ठप होने से पानी के लिए लोग तरस रहे। कई क्षेत्रों में तो टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। सुधार कार्य की गति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कम से कम 2 दिन और पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाएगी।

दो दिन से पानी नहीं मिलने से परेशान लोग सोमवार सुबह से ही पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। नगर निगम के टैंकर शाखा के मोबाइल घनघना रहे थे, यहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। यहां पहुंचने वाले केवल एक ही बात कर रहे थे कि उनके क्षेत्र में टैंकर कब पहुंचेगा। प्रभावित क्षेत्रों में जिन घरों में बोरिंग लगी हुई थी। वहां पर पानी भरने वालों की लाइन लगी हुई थी। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर पहुंचते ही लोग पानी भरने के लिए उतावले हो रहे थे। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर

महापौर ने बताया टैंकर मंगाने के लिए 0761-2611611 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर नागरिक टैंकर मंगा सकते हैं।

वैकल्पिक लाइन वालों से होगी वसूली

निगमायुक्त प्रीति यादव सोमवार दोपहर रमनगरा फिल्टर प्लांट की वैकल्पिक लाइन को देखने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि शाह नाला के पास स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम के सहायक यंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार को वैकल्पिक लाइन के पास खुदाई करने से मना किया था। इसके बाद भी निर्माण के दौरान वैकल्पिक लाइन तोड़ दी गई। सुधार कार्य में होने वाले खर्च की वसूली पीडब्ल्यूडी और संबंधित ठेकेदार से की जाएगी।

जल्द हो सुधार, टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए

कांग्रेस पार्षद दल ने सोमवार को निगमायुक्त प्रीति यादव को ज्ञापन सौंपकर राइजिंग मेन लाइन का जल्द सुधार करने की मांग की। आम जनता तक पानी पहुंचाने के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, शगुफ्ता उसमानी गुड्डू नबी, अयोध्या तिवारी, मुकीमा याकूब अंसारी, अदिति अतुल बाजपेयी, संतोष दुबे पंडा, वकील अंसारी, प्रमोद पटेल, सत्येन्द्र चौबे व राकेश पांडे मौजूद थे।

ऐसे समझें कब मिलेगा पानी

कैसे फूटी राइजिंग मेन लाइन

शनिवार शाम से बार-बार बिजली गुल हो रही थी। इससे पंप बार-बार चालू व बंद हो रहे थे। इससे राइजिंग मेन लाइन में एयर लॉकिंग होने से वाॅटर हेमरिंग होने लगी। इसके कारण शनिवार रात मेन राइजिंग लाइन फूट गई।

कहां-कहां जलापूर्ति ठप

शहर की 20 टंकियों से जलापूर्ति ठप है। इनमें शास्त्री नगर, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ चौक, चंचल बाई कॉलेज, सर्वोदय नगर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, मिल्क स्कीम, कंचनपुर, रामेश्वरम कॉलोनी, लेमा गार्डन, मनमोहन नगर, शिवनगर, विजय नगर, मदर टेरेसा नगर, करमेता, बेदीनगर, देवताल और दमोहनाका की पानी की टंकियां शामिल हैं।

51 टैंकरों से हुई 500 ट्रिप पानी की सप्लाई

टैंकरों से पानी सप्लाई की व्यवस्था देखने सोमवार दोपहर 1 बजे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू टैंकर शाखा पहुंचे। टैंकर शाखा का रजिस्टर चेक करने के बाद महापौर ने बताया कि सोमवार को 51 टैंकरों के जरिए 500 ट्रिप पानी की सप्लाई हुई।

ऐसे चल रहा काम

राइजिंग मेन लाइन की खुदाई करने के बाद लीकेज वाला हिस्सा काटकर अलग कर दिया गया। पाइप लाइन के लीकेज वाले हिस्से में अंदर से ज्वाइंट लगाकर केमिकल से लेमिनेशन कर दिया गया है। अब ऊपर से लेमिनेशन का काम किया जा रहा है। लेमिनेशन के 16 कोट किए जाएंगे। इसके बाद राइजिंग मेन लाइन को कांक्रीट से पक्का किया गया। कांक्रीट सूखने के बाद टेस्टिंग की जाएगी। इस काम में 2 दिन का समय लगने की संभावना है।

Created On :   6 May 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story