Jabalpur News: समर में न हों दिक्कतें, रेलवे चला रहा समर स्पेशल

समर में न हों दिक्कतें, रेलवे चला रहा समर स्पेशल
  • पश्चिम मध्य रेल से आधा दर्जन ट्रेनें गुजर रहीं, जबलपुर से भी हो रहा संचालन
  • रेल प्रशासन यात्रियों को राहत देने आधा दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है

Jabalpur News: समर सीजन में बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित छुट्टियां मनाने की तैयारी करते हैं मगर ऐन वक्त पर भी टिकट कंफर्म न हाेने के कारण कई बार पूरी तैयारी धरी की धरी रह जाती है। रेल प्रशासन यात्रियों को राहत देने आधा दर्जन से अधिक समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि लोगों को आसानी से कंफर्म बर्थ नसीब हो सके।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए जबलपुर से अयोध्या एवं हरिद्वार, रानी कमलापति से सहरसा, हडपसर (पुणे), रीवा से सीएसएमटी एवं चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) और सोगरिया से दानापुर के बीच समर स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

जबलपुर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन

01701 जबलपुर-अयोध्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 7.40 बजे जबलपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच रही है। इसी प्रकार अयोध्या से जबलपुर

आने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे अयोध्या से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे जबलपुर पहुंच रही है।

जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन-

01705 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3.45 बजे जबलपुर से रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1.50 बजे हरिद्वार पहुंच रही है।

रीवा-सीएसएमटी स्पेशल

02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3.50 बजे रीवा से रवाना होकर अगले दिन दाेपहर 12.20 बजे सीएसएमटी पहुंच

रही है।

रीवा-चर्लपल्ली ट्रेन

01704 रीवा-चर्लपल्ली ट्रेन 25 मई तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को दोपहर 1 बजे रीवा से रवाना होकर अगले दिन 2.45 बजे चर्लपल्ली पहुंच रही है।

रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल

01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को शाम 4.30 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर अगले दिन 3.15 बजे सहरसा पहुंच रही है।

Created On :   6 May 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story