- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अड़ गया चालक, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर...
Jabalpur News: अड़ गया चालक, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर को ही नहीं चढ़ने दिया ट्रेन के इंजन में

- नहीं कर पाए ट्रैक का विंडो निरीक्षण
- रविवार को जनता एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर पीडब्ल्यूआई विंडो निरीक्षण करते हुए सतना से मानिकपुर पहुंचे।
Jabalpur News: जबलपुर रेल जोन के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीई) आशुतोष गौतम रविवार को सतना से जबलपुर के बीच ट्रेन ट्रैक का विंडो निरीक्षण नहीं कर पाए। उन्हें हावड़ा-मुंबई मेल के इंजन में बैठ कर जाना था, मगर आरोप है कि लोको पायलट संजीव रिछारिया ने यहां प्लेटफाॅर्म नंबर-एक पर इंजन का गेट ही नहीं खोला।
पीसीई के साथ मौजूद एडीईएन (नॉर्थ) राजेश पटेल और एडीईएन (साउथ) राजेश तिवारी की तमाम समझाइश भी अंतत: बेअसर रही। अंतत: प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर को इसी ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में बैठ कर बगैर निरीक्षण जबलपुर जाना पड़ा। डीआरएम कमल तलरेजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले लोको पायलट से झड़प
आरोप है कि हावड़ा-मुंबई मेल के लोको पायलट (ड्राइवर) संजीव रिछारिया की मानिकपुर में सतना के पीडब्ल्यूआई संतोष कुमार से मानिकपुर में झड़प हुई। रेल सूत्रों ने बताया कि रविवार को जनता एक्सप्रेस के इंजन में सवार होकर पीडब्ल्यूआई विंडो निरीक्षण करते हुए सतना से मानिकपुर पहुंचे।
उन्हें वापसी में हावड़ा-मुंबई मेल से ट्रेन ट्रैक का विंडो निरीक्षण करते हुए सतना आना था। आरोप है कि जब पीडब्ल्यूआई इंजन में सवार होने के लिए लोको पायलट के पास पहुंचे तो उसने पास मांगा।
पीडब्ल्यूआई ने अपना पुराना पास दिखाया और इस बात के साक्ष्य दिए कि उनके न्यू पास की वैधता डीआरएम ऑफिस में प्रक्रियाधीन है, मगर लोको पायलट ने इंजन में बैठाने से इनकार कर दिया। उसने पीडब्ल्यूआई से बदसलूकी भी की।
Created On :   5 May 2025 6:46 PM IST