- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कबड्डी खेलते हुए छात्र को लगी गंभीर...
Jabalpur News: कबड्डी खेलते हुए छात्र को लगी गंभीर चोट, एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया
- धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष के छात्र रोहित सिंह के साथ घटना
- रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने से पैरालाइज्ड हुए पैर
- पीएमश्री एम्बुलेंस से रात में भेजा एम्स, उपचार शुरू
Jabalpur News: कैंपस में कबड्डी खेलते हुए एक स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे शनिवार रात पीएमश्री एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स उपचार के लिए भेजा गया है। घटना शुक्रवार 2 मई की है। धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र 22 वर्षीय रोहित सिंह निवासी ग्वालियर कैंपस में ही अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेल रहे थे। खेल के दौरान ही गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में सी-4 फ्रैक्चर हो गया।
उन्हें तत्काल ही निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। चिकित्सकों के अनुसार स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव बनने के बाद उनके दोनों पैर पैरालाइज्ड हो गए और दोनों हाथों में मांसपेशियों कि पॉवर बहुत कम हो गई। घटना के बाद परिजन भी ग्वालियर से जबलपुर पहुंच गए।
चिकित्सकों की सलाह के बाद छात्र के पिता पोहप सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल छात्र को उपचार के लिए एम्स दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया।
रात 9:30 बजे आई एयर एम्बुलेंस
एयर लिफ्ट करने का निर्णय होते ही पीएम श्री एयर एम्बुलेंस के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट जनरेट की गई। नोडल ऑफिसर डॉ. विनीता उप्पल के निर्देशन में कार्यरत श्रेया अवस्थी ने बिना देर किए यह प्रक्रिया पूरी की और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित हुई।
शनिवार रात को 9:30 बजे एयर एम्बुेंलस डुमना पहुंची और कुछ ही देर में रोहित को लेकर दिल्ली रवाना भी हो गई। जबलपुर से पीएमश्री एम्बुलेंस के माध्यम से अब 12 मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है।
एम्स में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई- सीएमएचओ डॉ. मिश्रा ने बताया कि एम्स दिल्ली में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी बड़ी चुनौती थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य आयुक्त, मिशन संचालक, कलेक्टर जबलपुर एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रुचि लेकर एम्स में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई।
रोहित को एम्स दिल्ली में आईसीयू के बेड नंबर तीन पर भर्ती किया गया और इलाज शुरू हो गया है। मरीज पूरी तरह से सेटल है और रिकवरी के प्रयास डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे हैं।
Created On :   5 May 2025 5:00 PM IST