- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीषण गर्मी में फिर फूटी मेन राइजिंग...
Jabalpur News: भीषण गर्मी में फिर फूटी मेन राइजिंग लाइन, आधे शहर में छाया जलसंकट

- दूसरी लाइन से शुरू की सप्लाई तो उसमें भी लीकेज, आगे भी रहेगी परेशानी
- रमनगरा फिल्टर प्लांट की सप्लाई गड़बड़ाई
- प्रभावित क्षेत्रों के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होते रहे। नगर निगम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है।
Jabalpur News: बाजनामठ के पास रामनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन शनिवार रात लगभग 2 बजे फूट गई। उम्मीद थी कि वैकल्पिक लाइन से सोमवार सुबह से पानी मिलने लगेगा। लेकिन उस समय उम्मीदों को झटका लगा जब वैकल्पिक लाइन में भी लीकेज हो गया। वहीं शाह नाला के पास सड़क निर्माण कार्य के दाैरान भी पाइप लाइन लीकेज हो गई। इससे आधे शहर में जलसंकट छा गया और लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। रविवार को दोनों टाइम आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। प्रभावित क्षेत्रों के लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होते रहे। नगर निगम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को आंधी-तूफान आने से बार-बार रमनगरा प्लांट की बिजली गुल हो रही थी। जिससे बार-बार पंप चालू और बंद हो रहे थे। इससे एयर लॉकिंग के साथ वाॅटर हैमरिंग हो रही थी। पाइप लाइन में पानी का प्रेशर घट-बढ़ रहा था। इसके कारण रात लगभग 2 बजे बाजनामठ के पास मेन राइजिंग लाइन फूट गई। राइजिंग लाइन फूटते ही 10 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा उठने लगा।
तकरीबन एक घंटे तक सड़कों पर पानी बहता रहा। क्षेत्रीय नागरिकों की सूचना पर फिल्टर प्लांट से पानी बंद कराया गया। इस कारण रविवार को दोनों समय 20 टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। अधिकारियों को उम्मीद थी कि वैकल्पिक लाइन से सोमवार सुबह पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। रविवार दोपहर जब वैकल्पिक लाइन की टेस्टिंग की गई तो उसमें भी लीकेज आ गया। उसके बाद राइजिंग मेन लाइन के साथ ही वैकल्पिक लाइन का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये टंकियां हुईं प्रभावित
मेन राइजिंग लाइन फूटने से शास्त्री नगर, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ चौक, चंचल बाई कॉलेज, सर्वोदय नगर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, मिल्क स्कीम, कंचनपुर, रामेश्वरम काॅलोनी, लेमा गार्डन, मनमोहन नगर, शिव नगर, विजय नगर, मदर टेरेसा नगर, करमेता, बेदी नगर, देवताल और दमोह नाका की पानी की टंकियों से रविवार सुबह और शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाई।
6 माह में दूसरी बार फूटी पाइप लाइन
बाजनामठ में 6 माह में दूसरी बार पाइप लाइन फूटी है। पिछली बार पाइप लाइन सुधारने में लगभग एक माह का समय लगा था। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि राइजिंग पाइप लाइन का सुधार एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा।
मौके पर जाकर देखी स्थिति
माैके पर पहुंचकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्थिति देखी और दोनों पाइप लाइनों के सुधार के निर्देश दिए। वहीं कांग्रेस पार्षद दल ने भी निरीक्षण किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष मेन राइजिंग लाइन फूटने से आधे शहर को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। यह नगर निगम की आम जनता के प्रति उदासीनता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कांग्रेस पार्षदों ने जल्द सुधार करने की मांग की। इस दौरान पार्षद अनुपम जैन, पार्षद मुकीमा अंसारी, पार्षद वकील अंसारी और अभिषेक पाठक मौजूद रहे।
रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन बाजनामठ के पास फूट गई है। वैकल्पिक लाइन में भी लीकेज हो गया है। दोनों का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई की जाएगी।
- कमलेश श्रीवास्तव, जल प्रभारी नगर निगम
Created On :   5 May 2025 12:52 PM IST