- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिनके नाम पर विवि का हुआ नामकरण...
Jabalpur News: जिनके नाम पर विवि का हुआ नामकरण उन्हीं की गौरवगाथा को कर रहे धूमिल

- रादुविवि की परीक्षा में रानी दुर्गावती को लेकर पूछे गए प्रश्न से मचा बवाल
- जिनके द्वारा पेपर सेट किया गया है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
- इस बार पेपर सेट करने वाले चर्चा में हैं, जिन्हें देश के इतिहास की भी ठीक-ठीक जानकारी नहीं है।
Jabalpur News: रादुविवि द्वारा आयेाजित परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों का सिलसिला जल्द थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बार पेपर सेट करने वाले चर्चा में हैं, जिन्हें देश के इतिहास की भी ठीक-ठीक जानकारी नहीं है। भारत की वीरांगना और गौरवमयी इतिहास की प्रतीक रानी दुर्गावती को लेकर बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूछे गए घोर आपत्तिजनक प्रश्न ने जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया है।
3 मई को आयोजित फाउंडेशनल कोर्स के महिला सशक्तिकरण विषय की परीक्षा में एक प्रश्न में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को "मकबरा' कहकर उल्लेखित किया गया। परीक्षा में पूछा गया - "रानी दुर्गावती का मकबरा कहां स्थित है?' इस सवाल को लेकर सामाजिक संगठनों, छात्रों और इतिहास प्रेमियों की आस्था को धक्का लगा है, और उनमें आक्रोश व्याप्त है। स्वाभीमान, वीरता और बलिदान की प्रतीक रानी दुर्गावती को "मकबरे' से जोड़ना न केवल ऐतिहासिक अज्ञानता को दर्शाता है, बल्कि इसे मातृशक्ति और जनआस्था का अपमान भी माना जा रहा है।
तीन स्तरों पर हुई लापरवाही
बता दें यह गलती किसी एक स्तर पर ही नहीं हुई है, बल्कि मल्टी लेवल पर लापरवाही बरती गई है। दरअसल पेपर सेटर के द्वारा गलती की गई। इतिहास को जाने बिना उन्होंने मकबरे का उल्लेख किया। वहीं दूसरे स्तर पर मॉडरेटर द्वारा पेपर चेक नहीं किया गया। यदि किया गया होता तो गलती नहीं हाेती।
उसके बाद जिस दिन पेपर होता है उस दिन परीक्षा केंद्र पर एक विषय-विशेषज्ञ यानी कम्पेयरर द्वारा पेपर को पढ़ कर चेक किया जाता है कि कहीं कोई गलती तो नहीं है। यदि कोई गलती नजर आती है तो तत्काल सुधार करवाकर उसके बाद पेपर परीक्षार्थियों को दिया जाता है लेकिन इस मामले में किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी का पालन करना उचित नहीं समझा।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जिनके द्वारा पेपर सेट किया गया है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। मामला गंभीर है, इसे विद्या परिषद के सामने रखेंगे। जरूरत पड़ी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. रश्मि टंडन, परीक्षा नियंत्रक, रादुविवि
Created On :   5 May 2025 5:07 PM IST