अपराध: गाजियाबाद में एक ही रात में चार मुठभेड़, चोरी-लूट और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद, 6 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद जिले में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने बीती रात कार्रवाई की। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल चार मुठभेड़ हुईं, जिनमें कई कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। कुछ बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल भी हुए हैं। इन अभियानों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को पकड़ा गया है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक में चार शातिर चोर गिरफ्तार हुए हैं। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले चार पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, 8,500 रुपये नकद, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लोहे की गोलियां, एक गुलेल और अन्य सामान बरामद किया गया। यह गिरोह कारों के शीशे तोड़कर अंदर रखा कीमती सामान चुराता था और वाहन चोरी की घटनाओं में भी लिप्त था।
मुरादनगर में एक इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और मुरादनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में दबोचा। इस कार्रवाई में बदमाश के पास से हथियार भी बरामद हुआ।
थाना विजयनगर पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया जो हाल ही में लूट की घटना में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 31,140 रुपये नकद बरामद हुए।
थाना नंदग्राम पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूटे गए सोने के कुंडल बरामद हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 9:06 AM IST