- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेन में मिले घर से भागे दो...
Jabalpur News: ट्रेन में मिले घर से भागे दो नाबालिग

- टीटीई ने दिन भर बच्चों को अपने साथ रखा फिर आरपीएफ को सौंपा
- ये बच्चे बिना टिकट घर से बिना बताए पटना से बैठकर इलाहाबाद जा रहे थे।
- रेल प्रशासन ने उक्त टीटीई के कार्य की सराहना की।
Jabalpur News: रेल मंडल के जबलपुर मुख्य स्टेशन पर तैनात एक टीटीई मनोज कुमार सिंह ने घर से भागे दो नाबालिग को अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पकड़कर उनके परिजनों के आने तक आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। ये बच्चे बिना टिकट घर से बिना बताए पटना से बैठकर इलाहाबाद जा रहे थे। रेल प्रशासन ने उक्त टीटीई के कार्य की सराहना की।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा ने बताया कि टीटीई मनोज कुमार प्लेटफाॅर्म पर टिकट जांच कर रहे थे, तभी दो नाबालिग लड़के जिनकी उम्र 11 व 12 वर्ष के आसपास थी, बिना टिकट और बिना कोई सामान लिए मिलेे। पूछताछ में बताया कि दोनों दोस्त हैं।
पटना के पास किसी गांव में रहने वाले हैं और इलाहाबाद जा रहे हैं। इस दौरान जब उक्त टीटीई ने उन्हें पुलिस के हवाले करने का प्रयास किया तो वे घबरा गए और राेने के साथ ही भागने के प्रयास में जुट गए। टीटीई ने उन्हें समझाया कि उन्हें बंद नहीं कराया जाएगा। बच्चों को उक्त टीटीई ने अपने पास बैठाया व मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए खाना व केक भी खिलाया।
उनके घर वालों से बात करने के लिए नंबर लेकर उन्हें सूचित किया। सूचना मिलने पर परिजानों ने भी शीघ्र ही जबलपुर आने की बात कही। सीनियर डीसीएम श्री वर्मा ने बताया कि उक्त टीटीई ने ड्यूटी समाप्त होने तक बच्चों को अपने साथ ही रखा और फिर आरपीएफ को सौंप दिया।
Created On :   6 May 2025 2:15 PM IST