बॉलीवुड: पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट आईसीयू में सिंगर, टीम ने बताया अब कैसी है हालत

पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट आईसीयू में सिंगर, टीम ने बताया अब कैसी है हालत
सड़क हादसे में घायल हुए 'इंडियन आइडल 12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि राजन की हालत अब बेहतर है। वह आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं।

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। सड़क हादसे में घायल हुए 'इंडियन आइडल 12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि राजन की हालत अब बेहतर है। वह आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं।

पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं।"

टीम ने बताया कि सोमवार का दिन राजन के परिवार के लिए भारी था। उन्होंने आगे बताया, “कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए मुश्किल और कष्टदायक रहा। पूरे दिन वह दर्द और बेहोशी से जूझते रहे। हालांकि, बहुत सारी जांच हुई और निदान के बाद उन्हें शाम 7 बजे के करीब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। फिलहाल वह आईसीयू में हैं। 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ जरूरी ऑपरेशन किया जाएगा।”

टीम ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए आगे लिखा, “यह उनके सभी प्रशंसकों, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं। पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।”

बता दें, हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी चोटिल हुए। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसा सोमवार तड़के 3:30 बजे के आसपास हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं। उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं। वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2025 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story