सुरक्षा: पाकिस्तान कमजोर, भारत पर कार्रवाई की सोच भी नहीं सकता रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव सी. कटोच

पाकिस्तान कमजोर, भारत पर कार्रवाई की सोच भी नहीं सकता  रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव सी. कटोच
पाकिस्‍तान को देश के बाहर से ही नहीं बल्कि भीतर से भी खतरा है। रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव सी. कटोच की राय है कि चौतरफा विपत्तियों से घिरा देश भारत को आंख दिखाने की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि 'बलोच लिबरेशन आर्मी' उन्हें अंदर से कमजोर कर रही है तो सीमाओं पर भारत के अलावा अफगानिस्तान चुनौती पेश कर रहा है।

नई दिल्‍ली, 8 मई (आईएएनएस)। पाकिस्‍तान को देश के बाहर से ही नहीं बल्कि भीतर से भी खतरा है। रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव सी. कटोच की राय है कि चौतरफा विपत्तियों से घिरा देश भारत को आंख दिखाने की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि 'बलोच लिबरेशन आर्मी' उन्हें अंदर से कमजोर कर रही है तो सीमाओं पर भारत के अलावा अफगानिस्तान चुनौती पेश कर रहा है।

बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव ने कहा कि कुछ महीने पहले बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाल ही में एक रेल हाईजैक की थी। बार-बार पाकिस्तानी सेना के जवान वहां पर मारे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भारत ही नहीं, अफगानिस्तान बॉर्डर पर भी स्थिति ठीक नहीं है। बलूचिस्तान में भी स्थिति अच्छी नहीं है। वहां बलूच लिबरेशन आर्मी बार-बार पाक सेना को निशाना बना रही है। बलूच लिबरेशन आर्मी अपनी आजादी के लिए लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आने वाले दिनों में दुश्मन देश को राहत मिलने वाली है क्योंकि बलूचियों के हमले तेज होते जा रहे हैं। कई साल से पाकिस्तान, बलूचियों को उनका हक नहीं दे रहा है। कल रात के हमले से ऐसा लगता है कि हमले और तेज होते जाएंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के पलटवार पर उन्होंने कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान का जो रवैया है, हमने देख लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बदले में अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करता है, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा, जो इस बार से भी भयानक साबित होगा। मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने की स्थिति में है। पाकिस्तान की हालत गंभीर है, ऐसे में अगर स्थिति संभालेंगे नहीं, तो और भी बुरा उनके साथ हो सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story