IPL 2025: IPL पर हुआ 'सिंदूर' का असर, बदल गया MI-PBKS मुकाबले का वेन्यू, धर्मशाला नहीं अब यहां खेला जाएगा मैच

IPL पर हुआ सिंदूर का असर, बदल गया MI-PBKS मुकाबले का वेन्यू, धर्मशाला नहीं अब यहां खेला जाएगा मैच
  • चेंज हुआ MI और PBKS के बीच मुकाबले का वेन्यू
  • धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम के बजाय नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा मैच की मेजबानी
  • भारत-पाक के बीच बढ़ते टेंशन के चलते लिया गया फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन पर भी होता दिखाई दे रहा है। दरअसल, बढ़ते तनाव के चलते भारत के कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से आईपीएल 2025 के एक मैच का वेन्यू चेंज कर दिया गया है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल को मद्देनजर रखते हुए देश के उत्तर और पश्चिम हिस्सों के लगभग 18 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंड़ीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।

पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों के बाद धर्मशाला एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बता दें, धर्मशाला के एचएसपीए क्रिकेट स्टेडियम को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपना होमग्राउंड निर्धारित किया था। आगामी रविवार को पंजाब किंग्स की टीम इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली थी। लेकिन हवाई अड्डे के बंद होने की वजह से अब वेन्यू चेंज कर दिया गया है।

अब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला धर्मशाला स्थित एचएसपीएल क्रिकेट स्टेडियम के बजाय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बात की पुष्टी गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान की। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई इंडियंस आज आ रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा योजनाओं के बारे में बाद में पता चलेगा।"

बताते चलें, आईपीएल 2025 आज यानी बुधवार 8 मई को पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम करने वाला है। इस मैच की शुरुआत मशहूर गायक बी प्राक के गानों के साथ होगी। धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम पर मैच से पहले होने वाले इस कार्यक्रम को भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया है।

Created On :   8 May 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story