Jabalpur News: दैनिक भास्कर समर कैंप-2025 में दिख रहा है उत्साह, एक्टिंग क्लास भी हुई शुरू

दैनिक भास्कर समर कैंप-2025 में दिख रहा है उत्साह, एक्टिंग क्लास भी हुई शुरू
  • कैनवास पर दिखी जैली फिश, गिटार की धुनें गूंजीं
  • गिटार और सिंथेसाइजर की क्लास में पार्टिसिपेंट्स में उत्साह नजर आ रहा है।
  • कैम्प में गिटार, फैशन डिजाइनिंग, अबेकस, वैदिक मैथ्स से लेकर कई तरह के कोर्सेस हैं

Jabalpur News: बच्चाें ने जहां कैनवास पर जैली फिश, ऑक्टोपस जैसे जलीय जीवाें काे ड्रॉ किया,ताे वहीं थिएटर एंड फिल्म एक्टिंग की क्लास में पार्टिसिपेंट्स ने ज्ञानेंद्रियों के बारे में जाना। माैका था दैनिक भास्कर कार्यालय विशम्भर भवन, सिविक सेंटर में जारी दैनिक भास्कर समर कैंप-2025 का, जहां पार्टिसिपेंट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रतिभागी गिटार और सिंथेसाइजर काे प्ले करने का तरीका भी सीख रहे हैं। ताे वहीं डांस क्लास में नए-नए गानाें पर कदम भी थिरका रहे हैं।

दिख रहा है उत्साह

गिटार और सिंथेसाइजर की क्लास में पार्टिसिपेंट्स में उत्साह नजर आ रहा है। एक्सपर्ट ऋषभ श्रीवास्तव द्वारा गिटार की स्ट्रीमिंग करना बताया गया और वहीं धुन प्ले करना भी बताया। की-बाेर्ड पर फिंगर चलाने का तरीका भी बताया गया।

बेसिक इंट्रोडक्शन दिया

थिएटर एण्ड फिल्म एक्टिंग की क्लास में वरिष्ठ रंगकर्मी व एक्सपर्ट आशीष पाठक ने बताया कि क्लास के फर्स्ट डे बेसिक इंट्रोडक्शन हुआ। प्रतिभागियाें को संवादाें में विविधता लाने का तरीका बताया गया। वेस्टर्न डांस की क्लास में एक्सपर्ट स्वप्निल जल्होना ने बताया कि नए डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस कराई गई और बच्चाें ने गानों पर डांस किया। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह नजर आया।

बच्चाें ने की कलरिंग

ड्राॅइंग एण्ड पेंटिंग की क्लास में एक्सपर्ट जसबीर कौर रूपराह ने अण्डर वाॅटर एनिमल्स जैसे-जैली फिश, ऑक्टोपस व डॉल्फिन बनाना बताया।

आज से कैलीग्राफी

समर कैंप में आज से कैलीग्राफी की क्लास शुरू होगी। इसका समय दोपहर 3 से 4 बजे तक है।

कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

कैम्प में गिटार, फैशन डिजाइनिंग, अबेकस, वैदिक मैथ्स से लेकर कई तरह के कोर्सेस हैं, इनका हिस्सा बनकर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया सीख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7000203773 व 9926186702 पर संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   8 May 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story