- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर बेधड़क प्रवेश नहीं,...
Jabalpur News: स्टेशन पर बेधड़क प्रवेश नहीं, होल्डिंग एरिया में करना होगा इंतजार

Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर पर्व पर हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। जैसे-जैसे दीपावली पर्व नजदीक आ रहा है स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार ऐसा प्रयोग किया गया है कि यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया जाएगा। यात्रियों को तब ही स्टेशन पर जाने मिलेगा जब उनकी ट्रेन आने वाली होगी उससे कुछ वक्त पहले। रेलवे ने मुख्य स्टेशन के दाेनों प्लेटफाॅर्म की तरफ टेंट लगाकर होल्डिंग एरिया बनाया है जहां यात्रियों को राेका जा रहा है। यह प्रयोग इससे पहले कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर किया गया था जो सफल रहा था। यही कारण है कि अब सभी जगह इस तरह के प्रयोग शुरू हो गए हैं।
डीआरएम ने स्टेशन का किया निरीक्षण
डीआरएम कमल कुमार तलरेजा ने एडीआरएम आनंद कुमार तथा अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रवेश एवं निकास द्वारों, यात्री होल्डिंग एरिया, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, सुलभ शौचालय, बैठक व्यवस्था, डिजिटल सूचना बोर्ड, घोषणा प्रणाली, पैदल पुल तथा अन्य यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, शशांक गुप्ता, राम बदन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खान, सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
ये निर्देश भी दिए
}स्टेशन परिसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए उचित बैरिकेडिंग एवं स्पष्ट दिशात्मक संकेतक लगाए जाएं।
}आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
}स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई हो।
} घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को नियमित सूचना दी जाए, ताकि उन्हें प्लेटफॉर्म, कोच स्थिति एवं ट्रेन के समय की सही जानकारी मिलती रहे।
}हेल्प डेस्क को सक्रिय रखा जाए, ताकि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Created On :   18 Oct 2025 12:56 PM IST