Jabalpur News: दोपहर में गुल होती है लाइट तो फिर शाम तक नहीं आती

दोपहर में गुल होती है लाइट तो फिर शाम तक नहीं आती
रानीताल के आसपास बिजली सप्लाई के बुरे हाल

Jabalpur News: सिटी सर्किल क्षेत्र में बिजली सप्लाई को लेकर हालात काफी खराब हैं। कई क्षेत्रों में तो दोपहर में बिजली सप्लाई बंद होने के बाद शाम तक नहीं आती और लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास करो, तब भी कोई सुनवाई नहीं होती। बिजली दफ्तर जाकर शिकायत करो तो वही रटा-रटाया जवाब मिलता है कि फाॅल्ट आ गया है सुधार कार्य जारी है, बिजली शीघ्र ही सप्लाई चालू हाे जाएगी, मगर यह शीघ्र कार्य कितने समय का होता है यह तो बिजली विभाग के अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। इन सब के चलते जनता परेशान हो रही है। इन दिनों सबसे ज्यादा समस्या रानीताल गढ़ा मार्ग की है। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार दोपहर 12 बजे विद्युत सप्लाई बंद होती है तो शाम 5-6 बजे से पहले चालू नहीं होती। ऐसा नहीं है कि इस समस्या से अधिकारी अवगत नहीं हैं मगर वे भी कोई हल नहीं निकाल पा रहे हैं।

ठंड के शुरुआती दिन, जल्द हो रहा अंधेरा

जानकारों का कहना है कि ठंड के मौसम की शुरुआत हो गई है और शाम के वक्त अंधेरा भी जल्द होने लगा है। इस स्थिति में अगर शाम 5 बजे तक भी बिजली सप्लाई चालू नहीं होती है, तो अंधेरे में रहने की नौबत आ जाती है। गढ़ा मार्ग निवासी हेमंत सिंह कुरील, दिलीप तिवारी बताते हैं कि इस क्षेत्र में विगत कई दिनों से चाहे जब बिजली सप्लाई बंद हो जाती है और लोगों को घंटों बिना बिजली के रहना पड़ता है। इस समस्या से स्थानीय निवासी और व्यापारी परेशान हैं। अधिकारियों को सूचना दो तो हर बार एक ही जवाब मिलता है कि 11 केव्ही में फाॅल्ट आ गया है।

Created On :   18 Oct 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story