Jabalpur News: अधिकारियों का फोकस ट्रेनों की स्पीड व सेफ्टी पर होना चाहिए

अधिकारियों का फोकस ट्रेनों की स्पीड व सेफ्टी पर होना चाहिए
  • पमरे महाप्रबंधक ने मुख्यालय में अधोसंरचना कार्य, सेफ्टी व ट्रेन पंक्चुअलिटी पर की चर्चा
  • रेल दुर्घटनाओं को रोकने ड्यूटी पर सतर्क रहने की हिदायत दी।

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में को-आर्डिनेशन रिव्यू मीटिंग मुख्यालय में आयोजित की गई। यहां उन्हाेंने अधिकारियों से कहा कि अधिकारियों का फोकस पंक्चुअलिटी मॉनिटर करने, ट्रेनों की स्पीड संबंधी कार्यों तथा सेफ्टी पर होना चाहिए।

उन्होंने रेल दुर्घटनाओं को रोकने ड्यूटी पर सतर्क रहने की हिदायत दी। साथ ही सिग्नलों, रेल फ्रैक्चरों और रेल वेल्डों की व्यापक निगरानी करने सलाह दी। महाप्रबंधक ने पमरे में चल रही रेल परियोजनाओं और अन्य विकासात्मक अधोसंरचना कार्यों के निर्धारण, समाप्ति क्रियान्वयन और प्रगति के लिए पश्चिम मध्य रेल के पंूजी व्यय योजना पर विस्तार से चर्चा की।

ये रहे उपस्थित: बैठक में एजीएम प्रमाेद कुमार खत्री, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रवीन खोराना, पीसीसीएम कुशाल सिंह, मनजीत कौर के अलावा सभी विभागों के प्रमुख वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Created On :   7 May 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story