व्यापार: सेमीकंडक्टर का ‘सुपर हब’ बन रहा उत्तर प्रदेश, दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार यीडा सीईओ

सेमीकंडक्टर का ‘सुपर हब’ बन रहा उत्तर प्रदेश, दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार  यीडा सीईओ
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सेमीकंडक्टर यूनिट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। यह प्लांट 3,700 करोड़ रुपए के निवेश से यीडा के सेक्टर-28 में स्थापित किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा, 15 मई (आईएएनएस)। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सेमीकंडक्टर यूनिट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। यह प्लांट 3,700 करोड़ रुपए के निवेश से यीडा के सेक्टर-28 में स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर सेक्टर में उत्तर प्रदेश को 'सुपर हब' के तौर पर स्थापित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम सिद्ध होगा।

यीडा के सीईओ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''केंद्रीय कैबिनेट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर यूनिट के रूप में उत्तर प्रदेश को एक उपहार दिया है। यह संयुक्त उद्यम हार्डवेयर डेवलपमेंट में प्रसिद्ध एचसीएल और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर फॉक्सकॉन के बीच होगा। यहां इन्क्यूबेशन सेंटर भी बनाया जाएगा।''

उन्होंने आगे कहा कि यह भारत सरकार का छठा प्रोजेक्ट है, जिसे स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा, यूपी में सेमीकंडक्टर के लिए छह और प्रस्ताव आए थे, जो सभी यीडा के लिए उत्तर प्रदेश ने प्रस्तावित किए हैं।

यीडा के सीईओ अरुणवीर ने कहा, "सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए अप्रूवल एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाना चाहिए। लोकेशन की बात करें तो प्लांट की बिल्डिंग एक्सप्रेसवे से काफी नजदीक है। यह यूनिट जेवर में जल्द ही संचालित होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप होगी।"

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में निवेश का वातावरण तैयार हुआ है। 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' से सब्सिडी और प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं, इससे हर सेक्टर के लिए अलग पॉलिसी बनाई गई है। सेमीकंडक्टर के लिए भी एक अलग से पॉलिसी बनाई गई है। इसी का परिणाम है कि इस तरह की परियोजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं।

प्रोडक्शन को लेकर यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया, ''प्लांट से 2.6 मिलियन चिप्स तैयार किए जाने की योजना है। यह प्लांट डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण करेगा, जो मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य उपकरणों में प्रयुक्त होता है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story