राजनीति: आतंकवादियों को कब्र में पहुंचा रही भारतीय सेना तरुण चुघ

आतंकवादियों को कब्र में पहुंचा रही भारतीय सेना  तरुण चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को कहा कि देश की सेना लगातार आतंकवादियों पर प्रहार कर उन्हें कब्र में पहुंचा रही है। हमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है।

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को कहा कि देश की सेना लगातार आतंकवादियों पर प्रहार कर उन्हें कब्र में पहुंचा रही है। हमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है।

तरुण चुग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मैं भारत की वीर सेना को सलाम करता हूं जो लगातार आतंकवादियों को कब्र में पहुंचा रही है। जिन आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की, उन्हें सजा मिल रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है जो किसी भी सूरत में आतंक को सहने को तैयार नहीं है। आतंकवादियों के लिए कोई रहम नहीं है। यह मोदी का नया भारत है।"

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सेना की प्रेस ब्रीफिंग पर कांग्रेस के नेताओं के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वे हमारे देश की सेना के बहादुर अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए बयानों पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के साहसी सैनिकों का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी मीडिया की भाषा बोल रहे हैं और पाकिस्तानी मीडिया की कठपुतली बनने के लिए आप भारत की बहादुर सेना का अपमान कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही ऐसा रहा है। वे पहले भी 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर सवाल खड़े कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के नेता को संसद में पहुंचाने के लिए टिकट देती है। जिनकी सरकार में खूंखार आतंकवादियों का पीएम आवास में रेड कारपेट बिछाकर स्वागत होता हो, वह अब सेना के अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में लगे हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के चक्कर में पाकिस्तान और आईएसआई की भाषा नहीं बोलनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाक के सीजफायर के बाद कांग्रेस नेताओं ने सेना की प्रेस ब्रीफिंग पर सवाल खड़े करते हुए पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हुए हमलों में मारे गए आतंकवादियों के नाम मांगे। इसके साथ ही सीजफायर के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के दावों पर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story