राष्ट्रीय: राहुल गांधी को राजनीति से बचना चाहिए रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़

राहुल गांधी को राजनीति से बचना चाहिए  रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर भारतीय सेना की कार्रवाई और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बयानबाजी जारी है। इसी बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी के पोस्ट को राजनीति से प्रेरित बताया है।

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर भारतीय सेना की कार्रवाई और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बयानबाजी जारी है। इसी बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी के पोस्ट को राजनीति से प्रेरित बताया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए रिटायर मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने कहा, "डीजीएमओ ने जो बयान दिया था, वही सच्चाई है, दोनों देशों के बीच पूर्व में कोई बातचीत नहीं थी। यह भी सभी को पता है। जब हमने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, फिर हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा कि हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही नष्ट किया है। इस बात को मनगढ़ंत तरीके से पेश करना सेना का अपमान है। इसी कारण मुझे लगा कि इस विषय पर मुझे टिप्पणी करनी चाहिए।"

मेजर कक्कड़ ने आगे कहा, "जब देश का प्रतिनिधित्व करने की बात होती है तो फिर सबसे सक्षम व्यक्ति का ही चयन किया जाना चाहिए। इसमें राजनीतिक पसंद की कोई अहमियत नहीं है। सरकार ने अगर किसी को चुना है तो 'राष्ट्र प्रथम' की सोच को आगे रखकर ही किया है। जो भी जाएगा, वो सरकार का प्रतिनिधि होगा। वो दूसरे देशों में अपने देश और सरकार की बात को रखेगा। प्रतिनिधियों के लिए यहां यह मायने नहीं रखता कि वे किस दल से हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रवाद, राष्ट्र पहले की नीति में विश्वास होना अहम है।"

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जयशंकर के दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के इस बयान को पोस्ट किया और साथ ही लिखा, "अटैक के पहले पाकिस्तान को बताना अपराध है।"

राहुल गांधी को इस पोस्ट की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है।

इसी बीच, भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नया वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की ओर से जारी वीडियो में सेना के एक जवान ने कहा कि यह शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई, जो कि गुस्सा नहीं, लावा था।

वीडियो में सेना के जवान ने कहा कि दिमाग में बस एक ही बात थी कि अबकी बार ऐसा जवाब देंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी, यह बदले की भावना नहीं, न्याय था। 9 मई रात को तकरीबन 9 बजे दुश्मन की फोर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इन सभी पोस्ट्स को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। जवान ने कहा है कि दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़कर भागता नजर आया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story