अंतरराष्ट्रीय: चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य लगभग 6 खरब युआन

बीजिंग, 18 मई (आईएएनएस)। पेइचिंग में वर्ष 2025 चीनी उपग्रह नेविगेशन और पोजिशन सर्विस व्यवसायों के विकास का श्वेत पत्र जारी किया गया। इससे पता चला कि वर्ष 2024 में चीनी उपग्रह नेविगेशन व्यवसायों का उत्पादन मूल्य करीब 5 खरब 75 अरब 80 करोड़ युआन था, जो गतवर्ष से 7.39 प्रतिशत बढ़ा। उपग्रह नेविगेशन पेटेंट के आवेदन की संख्या 1 लाख 29 हजार से अधिक है, जो विश्व में सबसे ऊपर है।
चीनी उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग संघ के अध्यक्ष यु श्येनछंग ने श्वेत पत्र जारी करने की सभा में बताया कि वर्ष 2024 में चीन में उपग्रह नेविगेशन व पोजिशन सर्विस व्यवसायों संबंधी चिप्स, कम्प्यूटिंग, टर्मिनल उपकरण आदि का केंद्रीय उत्पादन मूल्य 1 खरब 69 अरब 90 करोड़ युआन था और इनसे पैदा हुए संबंधित व्यवसायों का उत्पादन मूल्य 4 खरब 5 अरब 90 करोड़ युआन था। इस क्षेत्र में उद्यमों व संस्थानों की इकाइयों की कुल संख्या करीब 20 हजार है और कार्यरत लोगों की संख्या करीब 10 लाख है।
माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में उत्पादन मूल्य की वृद्धि के पीछे चीन से खुद विकसित पेइतो उपग्रह नेविगेशन व्यवस्था का व्यापक उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल के अंत तक चीन में 28 करोड़ 80 लाख स्मार्ट फोन पेइतो पोजिशनिंग फंक्शन का समर्थन करते हैं। उच्च सटीकता वाली लेन श्रेणी वाला नेविगेशन देश के 99 प्रतिशत से अधिक शहरों व कस्बों के रास्तों को कवर करता है, जो प्रतिदिन 10 खरब बार से अधिक सेवा प्रदान करता है।
पेइतो समय व स्पेस तकनीक अनुसंधान संस्थान के निदेशक ली तुंगहांग ने बताया कि पेइतो व्यवस्था न सिर्फ घरेलू मांग पूरी करती है, बल्कि विश्व भर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थल पर चीन से आने वाली उच्च गुणवत्ता वाली नेविगेशन सर्विस उपलब्ध करा सकती है। संबंधित सेवा व उत्पाद 140 से अधिक देशों व क्षेत्रों में निर्यातित हो चुके हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2025 9:34 PM IST