IPL 2025: क्या लखनऊ के खिलाफ खेल पाएंगे हेड? कोविड से जूझ रहे थे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, हेड कोच विटोरी ने किया खुलासा

क्या लखनऊ के खिलाफ खेल पाएंगे हेड? कोविड से जूझ रहे थे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, हेड कोच विटोरी ने किया खुलासा
  • कोविड से जूझ रहे थे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ट्रेविस हेड
  • सनराइजर्स के हेड कोच डेनियल विटोरी ने किया खुलासा
  • सोमवार को भारत पहुंचेंगे ट्रेविस हेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सोमवार को 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होने वाली है। लेकिन इस मैच से पहले सनराइजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मैच से पहले रविवार को हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने खुलासा किया कि धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 से जूझ रहे थे। इसी की वजह से उनकी भारत वापसी तक में देरी हुई है। हालांकि, उन्होंने इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया कि आखिर हेड को ये संक्रमण कब और कैसे हुई।

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के हेड को डेनियल विटोरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से पीड़ीत होने के बाद हेड सोमवार को भारत आएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत पहुंचने के बाद ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदरबाद के मेडिकल टीम की निगरानी में रहना होगा और उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन होने के बाद ही मैदान में उनकी वापसी होगी।

मीडिया से बात करते हुए हेड कोच विटोरी ने कहा, "ट्रेविस कल सुबह आ रहे हैं। उन्हें आने में देरी हो गई। दरअसल उन्हें कोरोना हो गया था। इसलिए वह सफर नहीं कर सके। इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम आकलन करेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है।"

बताते चलें, इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अपने बल्ले से धूम मचा देने वाले ट्रेविस हेड मौजूदा सीजन में काफी खामोश दिखाई दे रहे हैं। भारत-पाक तनाव के चलते एक सप्ताह के ब्रेक के पहले सनराइजर्स लीग स्टेज में अपने 11 मैच खेल चुकी है। इन 11 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने केवल 281 रन ही बनाए हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये वही ट्रेविस हेड ने पिछले सीजन में खेले गए 15 मैचों में टीम के लिए कुल 567 रन बनाए थे।

Created On :   19 May 2025 12:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story