Madhya Pradesh: डॉ. अरुण खोबरे विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस के लिए हुए सम्मानित

डॉ. अरुण खोबरे विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस के लिए हुए सम्मानित

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। कवि एवं प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार खोबरे ( अरुण अज्ञानी) को विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस लिखने पर पीपुल्स यूनिवर्सिटी में सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन डॉ. भरत शरण सिंह, पीपुल्स यूनिवर्सिटी की प्रो. चांसलर मेघा विजयवर्गीय ने उन्हें सम्मानित किया। "समग्र शिक्षा भारतीय ज्ञान परम्परा की प्रासंगिकता" पर पिछले दिनों आयोजित गरिमामयी आयोजन में पीपुल्स विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. हरीश राय, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. खेमसिंह डहेरिया भी उपस्थित थे।

    गौरतलब है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शिक्षक के साथ जनसंपर्क अधिकारी, विशेष अधिकारी, संपादक, सांस्कृतिक समन्वयक आदि का दायित्व भी निभा संभाल रहे डॉ.अरुण खोबरे का नाम कुछ दिनों पूर्व लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। इससे पहले उनका नाम विश्व की कई रिकॉर्ड बुक जिनमें ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड,भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड,ग्लोबल गोल्ड टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड,मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, रॉयल सक्सेस इंटर नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड,वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड,गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि में भी दर्ज हो चुका है।

    डॉ. खोबरे को इंडियन आइकॉन अवॉर्ड,एक्स्ट्रा आर्डिनरी पर्सनालिटी ऑफ इंडिया, संतश्री भूरा भगत रत्न राष्ट्रीय सम्मान,उत्कृष्ट मीडिया गुरु शिक्षक सम्मान 2022, कतिया विभूति सम्मान, इंडियाज बेस्ट मीडिया टीचर अवॉर्ड,उत्कृष्ट लोक कवि सम्मान, ग्लोबल एपेक्स अवॉर्ड, एक्स्ट्रा आर्डिनरी पर्सनालिटी ऑफ वर्ल्ड समेत और भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बदनूर में जन्मे डॉ. खोबरे ने कहा कि भगवान श्रीराम और हनुमान जी की प्रेरणा और कृपा से ही वह यह कर पाए हैं, इसलिए इस सम्मान को वे रामजी और हनुमान जी को समर्पित करते हैं।


    Created On :   19 May 2025 1:01 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story