- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सौंदर्यीकरण में लाखों खर्च किए और...
Jabalpur News: सौंदर्यीकरण में लाखों खर्च किए और भूल गए, अब बदहाल हो रहे चौराहे

Jabalpur News: शहर के चौराहों को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर के कई चौराहे बदहाल हो गए हैं लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई फिक्र नहीं है। हालात यह है कि लाखों रुपये खर्च करके कराया गया चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य बदइंतजामियों की भेंट चढ़ रहा है। चौराहे बदसूरत नजर आने लगे हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत शहर के बीचों-बीच स्थित रसल चौक की है, जहां गोल रोटरी पर लगी लोहे की ग्रिल तक गायब हो गई है। देखने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है।
नागरिकों ने बताया कि सुरक्षा के अभाव में चौराहों पर लगी लोहे की ग्रिल और अन्य सामान चोरी हो रहा है। इसके बाद भी इन चौराहों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसी तरह सिविल लाइन्स में महाकौशल काॅलेज चौराहा भी बदहाली का शिकार है। चौराहे की रोटरी चारों तरफ से टूट गई है लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। सिटी ब्यूटीफिकेशन के तहत चौराहों को संरक्षित और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन माॅनिटरिंग नहीं होने से अब ये चौराहे बदहाली की कगार तक पहुंच गए हैं। चौराहों के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
चौराहों पर फैली गंदगी
जानकारों का कहना है कि शहर के चौराहों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। साफ-सफाई नहीं होने से चौराहों के अंदर कचरे और गंदगी का अंबार लगा है। हालात यह हैं कि साफ-सफाई के अभाव में यहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार िवभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे चौराहे बदहाल हो गए हैं।
चोरों और कबाड़ियों पर हो कार्रवाई
आम नागरिकों का कहना है कि चौराहों से लोहे की ग्रिल और अन्य सामान चोरी करने वाले चोरोंं और उनसे सामान खरीदने वाले कबाड़ियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए, इसके साथ ही चौराहों की सुरक्षा की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
चौराहों का किया जाए साैंदर्यीकरण
जानकारों का कहना है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम को चौराहों को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करना चाहिए। चौराहों की मरम्मत और साफ-सफाई के साथ ही चौराहों को हरियाली युक्त बनाने के लिए पौधे लगाए जाने चाहिए। इसके साथ ही चौराहों के आसपास हुए अवैध कब्जों को हटाया जाना चाहिए।
दोनों चौराहों का स्थल निरीक्षण कराया जाएगा और चौराहों के साैंदर्यीकरण और विकास के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
आलोक शुक्ला, उद्यान विभाग
Created On :   20 Nov 2025 6:46 PM IST











