- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसआईआर-पार्टी कार्यकर्ताओं के भरोसे...
Jabalpur News: एसआईआर-पार्टी कार्यकर्ताओं के भरोसे चल रहा काम, बीएलओ नहीं ढूंढ पा रहे मतदाताओं के नाम

- एप के माध्यम से वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजना आसान नहीं
- मतदाताओं को प्रपत्र भरने की दे रहे सलाह
Jabalpur News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में कई तकनीकी और व्यावहारिक कठिनाइयां सामने आ रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तो वर्ष 2003 की सूची उपलब्ध न होने से आ रही है। बीएलओ एप व लिंक में भी पुरानी मतदाता सूची में नाम खोजने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते मतदाताओं को घर-घर जाकर प्रपत्र देकर खुद ही जानकारी जुटाकर भरने की सलाह दे रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि मतदाता भी इतना पुराना रिकाॅर्ड कहां से लाए।
इन सब समस्याओं के बीच कई जगह तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है जो वर्ष 2003 की मतदाता सूची लेकर आंगनबाड़ी केंद्र या फिर किसी भी स्थान पर बैठकर लोगों के प्रपत्र भरवा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यही सूची अगर बीएलओ को उपलब्ध करा दी जाए तो प्रपत्र भरने में काफी आसानी हो जाएगी।
पहले प्रपत्र बांटे, अब भरवा भी रहे कार्यकर्ता
बीएलओ द्वारा प्रपत्र भरवाने में आ रही दिक्कताें के बाद अब पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रपत्र बांटकर उन्हेें भरने की सलाह दे रहे हैं। जिन मतदाताओं को प्रपत्र भरने में दिक्कतें आ रही हैं तो ये कार्यकर्ता उसे भरवा भी रहे हैं, ताकि मतदाताओं को आसानी हो सके।
फोटो की अनिवार्यता नहीं: घर-घर जाकर बांटे गए प्रपत्र में मतदाताओं की फोटो के साथ ही बाजू में नई फोटो लगाने के लिए कॉलम खाली छोड़ा गया है। अब बीएलओ द्वारा लोगों से प्रपत्र में जानकारी भरने के साथ ही फोटो लगाने की अनिवार्यता बता रहे हैं, जबकि यह जरूरी नहीं है। अब फील्ड में पार्टी कार्यकर्ता लोगों को यह समझा रहे हैं कि अगर उन्हें मतदाता सूची में फोटो अपडेट कराना है तो प्रपत्र में चस्पा करके दें और जिन्हें पुरानी फोटो ही लगाई रखना है तो फाेटो लगाना जरूरी नहीं है, जबकि बीएलओ द्वारा पहले से ही मतदाताओं को यह जानकारी दे दी जाए तो वह बेवजह प्रपत्र में फोटो चस्पा ही न करें।
सभी बीएलओ से निरंतर संवाद कर करें कार्य की समीक्षा
भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना एवं सचिव विनोद कुमार ने बुधवार को वर्चुअल बैठक कर एसआईआर के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा सहित प्रदेश भर के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर भी शामिल हुए। बैठक के दौरान आयोग की निदेशक श्रीमती सक्सेना ने कहा कि एसआईआर के कार्य को कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी गंभीरता से लें।
चुनावी मोड पर कार्य करें, लापरवाही न करें। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर प्रत्येक दिन बीएलओ से संवाद कर कार्य की समीक्षा करें और कार्य में आ रही कठिनाइयों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने नगर निगम कमिश्नरों को भी निर्देशित किया कि जल्द से जल्द डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा करें। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने कलेक्टरों को कहा प्रतिदिन समीक्षा करें, साथ ही प्रतिदिन 10 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रक के डिजिटलाइजेशन के कार्य का लक्ष्य तय करें। एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
पाटन के बीएलओ इंद्रराज सिंह सम्मानित: एसआईआर कार्य में मतदाताओं के सत्यापन और गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने पाटन क्षेत्र के बीएलओे इंद्रराज सिंह ठाकुर को सम्मानित किया गया है।
Created On :   20 Nov 2025 6:49 PM IST











