Jabalpur News: पुलिस के सामने भी बाइक के साथ चलती रही मोबाइल पर बात

पुलिस के सामने भी बाइक के साथ चलती रही मोबाइल पर बात
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और जीवन से खिलवाड़ कर रहे दोपहिया वाहन चालक, कार्रवाई जरूरी

Jabalpur News: तुलसी मोहल्ला घमापुर रोड पर बुधवार को एक युवक अपनी बाइक चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करता रहा। इस दौरान कुछ दूर पर खड़ी पुलिस टीम को देखकर वह भयभीत नहीं हुआ और यातायात नियमों का उल्लंघन करना जारी रखा। उसकी इन हरकतों को देखकर क्षेत्रीयजनों ने अपने मोबाइल से उसकी फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे प्रकाशन के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

कंधे से दबाकर मोबाइल पर करता रहा बातचीत

दोपहर करीब 12:52 बजे तुलसी मोहल्ला (कंजड़ मोहल्ला) इलाके में एक बाइक चालक घमापुर रोड पर तेजी से चला जा रहा था। इस दौरान वह बाएं कंधे और कान के बीच मोबाइल लगाकर किसी परिचित से बातचीत करता रहा। इस दौरान घमापुर चौक के पास खड़ी ट्रैफिक पुलिस की टीम को देखकर भी वह भयभीत नहीं हुआ। इसी प्रकार दमोहनाका से दीनदयाल चौक मार्ग पर भी एक दोपहिया वाहन चालक मोबाइल पर बातचीत करता चला जा रहा था, जबकि आईएसबीटी के पास पुलिस का अमला हमेशा की तरह तैनात रहा।

काली फिल्म लगी कार भी आई नजर

इसी प्रकार रानीताल चौक से चंचल बाई कॉलेज मार्ग पर सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-20-सीजी-0079 तेजी से दौड़ती चली जा रही थी। यहां खास बात ये रही कि उक्त कार में चारों तरफ काली फिल्म लगी हुई थी और उसका चालक बिना डरे राइट टाउन की ओर अपना वाहन लेकर चला गया। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने उक्त कार की फोटो अपने मोबाइल से ली और उसे प्रकाशन के लिए भेजकर यातायात पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर

दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।

Created On :   20 Nov 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story