- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर फिर से लगने लगे बाजार...
Jabalpur News: सड़क पर फिर से लगने लगे बाजार जहां-तहां पार्किंग से लग रहा जाम

Jabalpur News: स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल होने के बावजूद शहर की बदहाल होती ट्रैफिक व्यवस्था की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। ऐसा ही कुछ रसल चौक रोड पर लगी एक कपड़ों की सेल के कारण हो रहा है। जहां सुबह से लेकर देर शाम तक आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इसी के चलते दिनभर इस मार्ग पर जाम लगने की समस्या बनी रहती है। इसी प्रकार रांझी मेनरोड पर भी एक सरकारी संस्था में आने वाले ग्राहकों के वाहन बीच सड़क पर खड़े होने से पैदल चलना भी मुश्किलों भरा हो रहा है। इसके बावजूद नगर निगम एवं यातायात पुलिस के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
घंटों तक बनी रहती है सड़क पर अराजकता
सड़क पर ही अपने वाहन खड़ा कर जहां संबंधित ग्राहक सेल में खरीददारी करने में व्यस्त हो जाते हैं। वहीं उनके वाहन सड़क पर घंटों तक खड़े रहने के कारण यहां अराजकता का माहौल निर्मित हो जाता है। शाम 5 बजे के बाद यह समस्या और भी विकराल हो जाती है, क्योंकि तब स्कूल-कॉलेज, ऑफिस एवं बाजारों से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं। इस दौरान लम्बा-चौड़ा जाम लगा रहता है और आवागमन करने के दौरान लोग खासे परेशान हो जाते हैं।
क्षेत्रीयजनों का आरोप है कि रसल चौक के आसपास बड़ी संख्या में निजी अस्पताल भी संचालित हो रहे हैं, लेकिन उक्त सेल में आने वाले लोगाें के वाहन सड़क पर खड़े होने से एम्बुलेंस भी आसानी से आगे नहीं निकल पातीं और मरीज व उनके परिजनों को भी परेशान होना पड़ता है।
रांझी क्षेत्र में भी जाम लगा रहे सड़क पर खड़े वाहन
इसी प्रकार रांझी मुख्य मार्ग पर भी एक सरकारी संस्था में आने वाले लोगों के दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़क पर ही दिनभर खड़े रहते हैं। यही वजह है कि सुबह 10 से लेकर शाम 7 बजे तक यहां जाम जैसे हालात बने रहते हैं। कुछ दिन पूर्व एक माल वाहक वाहन और कार की टक्कर यहां खड़े वाहनों को बचाने के चक्कर में सामने आ चुकी है। वहीं इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक सुश्री अंजना तिवारी का कहना है कि इन दोनों ही स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
लम्बे समय से लगी हुई है कपड़ों व घरेलू सामानों की सेल
नौदरा ब्रिज से रसल चौक रोड पर एक लॉज में करीब दो दशकों से कपड़ों एवं घरेलू सामानों की सेल निजी व्यक्ति द्वारा लगाई जा रही है। रोजाना सुबह 9 बजे से देर रात्रि तक इस सेल में खरीददारी के लिए लोग साइकिल, बाइक, स्कूटी एवं चारपहिया वाहनों से यहां पहुंचते हैं। इस दौरान सेल लगने वाले भवन में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से संबंधित ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर खरीददारी करने अंदर चले जाते हैं।
Created On :   20 Nov 2025 6:43 PM IST











