Jabalpur News: रिकाॅर्ड रूम तो बना दिया आधुनिक मगर सिस्टम में कोई सुधार नहीं

रिकाॅर्ड रूम तो बना दिया आधुनिक मगर सिस्टम में कोई सुधार नहीं
महीनों चक्कर लगाने के बाद भी रिकाॅर्ड नहीं, किसी को रिकाॅर्ड ढूंढ़ने का बहाना तो कई को भटका रहे

Jabalpur News: राजस्व प्रकरणों को लेकर जनता अभी परेशान हो रही है। भले ही रिकाॅर्ड रूम को अपडेट कर रिकाॅर्डों को सिस्टम से जमा दिया गया है मगर सिस्टम में सुधार नहीं हो पा रहा है। रिकाॅर्ड के लिए जनता को अभी भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं कई मामलों में तहसील या एसडीएम कार्यालय से भी किसी प्रकरण की नकल या रिकाॅर्ड मांगने पर समय पर नहीं दी जा रही है। हालात यह है कि अगर किसी प्रकरण में रिकाॅर्ड पाना है तो फिर महीनों चक्कर लगाना आम बात हो गई है।

बताया जाता है कि तीन माह पूर्व ही पुराने रिकाॅर्ड रूम को आधुनिकता का दर्जा प्रदान किया गया है। पोटली से पुराने रिकाॅर्डों को निकालकर नए डिब्बों में रखा गया है। इसके साथ ही हर रिकाॅर्ड के डिब्बे में तारीखों का भी उल्लेख किए जाने की बात कही जा रही है। जिस वक्त रिकाॅर्ड रूम को अपडेट किया गया था उस दौरान यही कहा गया था कि अब लोगों को रिकाॅर्ड ढूंढ़ने में दिक्कत नहीं होगी और आवेदन लगाने के तत्काल बाद ही नकल व रिकाॅर्ड देने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अब क्या हो रहा: इन दिनों जनता रिकाॅर्ड रूम के बिगड़ैल सिस्टम से परेशान है। रिकाॅर्ड रूम को अपडेट करने के बाद भी रिकाॅर्ड नहीं मिल रहे हैं। कई तो ऐसे हैं जो तीन-चार माह से चक्कर लगा रहे हैं मगर उन्हें यही जवाब दिया जा रहा है कि रिकाॅर्ड उपलब्ध होने पर ही दिया जा सकता है।

प्रकरण एक

बिलहरी निवासी गौतम राय ने एक प्रकरण की नकल पाने के लिए चार माह पूर्व आवेदन दिया है मगर अभी तक उसे रिकाॅर्ड मुहैया नहीं कराया गया है। लगातार चक्कर लगाने के बाद भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।

प्रकरण दो

गौरी बाई को एक प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश की नकल पाना है इसके लिए उसने कई माह पूर्व आवेदन दिया है, लेकिन उसे यह जवाब दिया जा रहा है कि फिलहाल रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं है।

Created On :   20 Nov 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story