- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जजमेंट पूरा, लगेगी प्रदर्शनी,...
दैनिक भास्कर पेंटिंग कॉम्पिटीशन: जजमेंट पूरा, लगेगी प्रदर्शनी, विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार

Jabalpur News: दैनिक भास्कर द्वारा 40वें वर्ष में प्रवेश के माैके पर पेंटिंग कॉम्पिटीशन का आयाेजन गतदिवस भंवरताल गार्डन में किया गया था। बच्चाें ने कैनवास में चुनिंदा रंगों का प्रयोग करके सुन्दर-सुन्दर आकृतियां उकेरीं। बच्चों ने अपने अंदाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी प्रतियोगिता का जजमेंट सिटी आर्टिस्ट द्वारा मंगलवार काे किया गया।
निर्णायकाें ने बेहद बारीकी से विभिन्न पहलुओं काे ध्यान में रखते हुए तीनों वर्गों के विजेताओं का चयन किया व परिणाम सुरक्षित रख लिए हैं। जल्द ही बच्चाें द्वारा बनाए गए चित्राें की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, साथ ही विजेताओं के नामाें की घाेषणा व पुरस्कार वितरण भी हाेगा।
कैनवास पर दिखे अनगिनत रंग
जजमेंट कर रहे जजेस भी बच्चों की चित्रकारी देख काफी प्रभावित हुए। आर्टिस्ट जसबीर कौर रूपराह ने कहा कि एक आर्टिस्ट हाेकर दूसराें के काम काे जज करना काफी कठिन हाे जाता है। बात अगर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की हाे, ताे वाे और भी स्पेशल होती हैं। वहीं आर्टिस्ट अक्षत कुरील, अवनीत कौर कलसी, आर्टिस्ट अश्विनी सरोज ने बताया कि चित्रों में प्रकृति प्रेम नजर आया और नन्हें कलाकारों की भावनाएं भी।
मेरी आजादी पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेता होंगे पुरस्कृत
जल्द आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह
दैनिक भास्कर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयाेजित पत्र लेखन प्रतियोगिता के बने विजेताओं को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियाेगिता का विषय "मेरी आजादी' रहा, जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें जबलपुर से लेकर सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, कटनी, छतरपुर व अन्य स्थानाें से बड़ी संख्या में पत्र प्राप्त हुए। इसके प्रथम विजेता जबलपुर के विहान देवगिरकर, द्वितीय छिंदवाड़ा की श्रद्धा बोबड़े और तृतीय विजेता सतना की दिव्यांका नामदेव रहीं। सांत्वना पुरस्कार विजेता एकलव्य गाेलछा जबलपुर, तनीशा पंजवानी जबलपुर, लेखराम कौरव नरसिंहपुर, दिव्यांशु शाह सिंगरौली, आर्यन खान कटनी, हंसिका केशरवानी छतरपुर, शुभि पटेल रीवा हैं। विजेताओं को जबलपुर में जल्द होने जा रही चित्रकला प्रदर्शनी के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर।
Created On :   19 Nov 2025 7:23 PM IST












