- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- चोरी के जेवरों में ‘बहन’ ने की...
Jabalpur News: चोरी के जेवरों में ‘बहन’ ने की दलाली...! खरीदार भी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए सोना–चांदी के जेवर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोहलपुर क्षेत्र के दो घरों में हुई जेवर चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ ऐसे महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जिनसे पता चला कि चोरी किए गए जेवर आरोपियों ने अपनी ही बहन के माध्यम से बेचकर ठिकाने लगा दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवर खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है तथा भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं। सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने गढ़ा निवासी पियूष अहिरवार उर्फ चिंटू, त्रिमूर्तिनगर निवासी पूजा चौधरी, और मछली मार्केट निवासी शिवांशु साहू, संजय साहू तथा मनीषा साहू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का 1 हार, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी बाली, 2 चेन, 2 अंगूठी, 5 पेंडल, 10 मंगलसूत्र की गुरिया, 5 नाक की लोंग—कुल 80 ग्राम सोना; तथा चांदी की 1 करधन, 2 जोड़ी पायल और 3 चूड़ियाँ—कुल 250 ग्राम चांदी जब्त की है। इसके अलावा चोरी के पैसों से खरीदे गए टीवी, फ्रिज, कूलर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
चोरी की वारदातों की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पियूष संदिग्ध के रूप में सामने आया। हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने त्रिमूर्तिनगर, अमखेरा गोहलपुर एवं तिलवारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें करना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किए गए जेवर अपनी बहन पूजा चौधरी के जरिए शिवांशु साहू, संजय साहू और मनीषा साहू को करीब ढाई लाख रुपये में बेचे थे। पैसों से घरेलू सामान खरीदने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है।
Created On :   18 Nov 2025 10:25 PM IST















