- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लखपति खा रहे गरीबों का राशन, अफसरों...
Jabalpur News: लखपति खा रहे गरीबों का राशन, अफसरों ने नोटिस देकर साधी चुप्पी

Jabalpur News: जिले में करीब पांच हजार ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आय 6 लाख रुपए से अधिक है और कई तो कंपनी के निदेशक तक हैं फिर भी गरीबों के हक का मुफ्त का राशन ले रहे हैं। यानी बीपीएल कार्डधारी बने हुए हैं। इनकी खोज केंद्र सरकार द्वारा पोर्टल के माध्यम से की गई।
इनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखे जाने के बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा इन्हें नोटिस जारी का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है, मगर नोटिस जारी हुए तीन माह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इस तरह के किसी भी बीपीएल कार्डधारी ने स्पष्टीकरण नहीं दिया है। यानी कार्रवाई की गाड़ी आज तक आगे नहीं बढ़ पाई है। नोटिस का जवाब 31 अगस्त तक देना था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी जुटाई गई है कि किन-किन श्रेणी के लोग राशन दुकानों का राशन ले रहे हैं। इसमें आधार नंबर के जरिए जांच में यह खुलासा हुआ कि जिले में पांच हजार से अधिक ऐसे संदिग्ध लोगों की पहचान की गई जिनमें कई लोग बड़ी कंपनियों में 6 लाख रुपए तक पैकेज ले रहे हैं। करीब आधा सैकड़ा परिवार ऐसे भी हैं जिनका कारोबार 25 लाख रुपए सालाना से अधिक का है। इस तरह के चिन्हत परिवारों की संख्या 4997 बताई गई है। इसके अलावा पांच सौ से अधिक परिवारों के सदस्य पंजीकृत कंपनियों में बड़े पद पर हैं।
नाम काटने की प्रक्रिया अटकी
जिला आपूर्ति विभाग द्वारा समय रहते ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई न किए जाने के कारण गलत तरीके से लाभ ले रहे उपभोक्ताओं के नाम तक नहीं काटे जा रहे हैं, जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्पष्टीकरण में सही जवाब नहीं आने पर ऐसे लोगों के नाम बीपीएल सूची से अलग कर दिए जाएं।
फैक्ट फाइल
जिले में राशन दुकानों की संख्या- 1008
कार्डधारियों की संख्या- 3,85,153
यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों ने जवाब दिया है। विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन दिए जाने के बाद भी अगली कार्रवाई की जाएगी।
- राजधर साकेत, प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक
Created On :   18 Nov 2025 6:12 PM IST












