- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ठंड से कंपकंपा रहे छोटे-छोटे बच्चे...
Jabalpur News: ठंड से कंपकंपा रहे छोटे-छोटे बच्चे फिर भी नहीं बदला स्कूलों का टाइम

Jabalpur News: हर आदेश के लिए भोपाल का मुंह ताका जाता है और छोटे बच्चों के मामले में भी यही किया जा रहा है, जबकि खुद भोपाल ने सभी स्कूलों का समय सुबह 8.30 के बाद तय कर दिया है। शहर के अधिकांश स्कूल सुबह 8 बजे के पहले लग जाते हैं। इससे बच्चों को सुबह 6 बजे घर से निकलना पड़ता है। पिछले कई दिनों से पारा लगातार 10 डिग्री के नीचे ही चल रहा है और शीत लहर का जोर है। ऐेसे में हर बार स्कूलों का समय सुबह 8 बजे के बाद तय किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पा रहा है।
जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और आगामी समय में इसके और भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में स्कूलों का समय बदला जाना जरूरी है। बताया जाता है कि प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों के समय बदलने को लेकर भोपाल की ओर देख रहे हैं, लेकिन वहां से कोई आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। अब तक भोपाल, धार सहित कई जिलों ने अपने शहरों में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 8.30 बजे से कर दिया है। इससे बच्चों को राहत मिल रही है और वे देर से घरों से निकल रहे हैं।
वाहनों में बैठकर कांपते हैं बच्चे
सुबह जब बच्चे स्कूल जाते हैं तबका मंजर काफी कष्ट वाला होता है। ऑटो या दोपहिया में बैठे बच्चे ठंडी हवा के झोंकों से कांंपने लगते हैं। स्कूलों में कोई उन्हें हीटर तो मिल नहीं जाता, बल्कि वहां भी ठंडे कमरे उनकी प्रतीक्षा करते हैं। यही कारण है कि बहुत से बच्चे ठंड में बीमार हो जाते हैं। इन दिनों चिकित्सकों के पास स्कूली बच्चों की भीड़ नजर आ रही है। वाहनों में ठूंस-ठूंसकर बच्चों को भरा जाता है, जिससे एक का इंफेक्शन दूसरे तक आसानी से पहुंच जाता है।
Created On :   18 Nov 2025 5:24 PM IST












