- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परीक्षा पास में पर बच्चों की पढ़ाई...
Jabalpur News: परीक्षा पास में पर बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर

Jabalpur News: स्कूलों में जिन दिनों बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाई कराई जानी चाहिए उन्हीं दिनों में शिक्षकों को एक के बाद एक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे कई स्कूल खाली हो जाते हैं और वहां बच्चों की पढ़ाई ही नहीं हो पाती है। फरवरी में बोर्ड के एग्जाम हैं जिससे बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी परेशान हैं लेकिन शिक्षा विभाग की नीतियां चाैंकाने वाली हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर बहुत से शिक्षक बीएलओ के कार्य में जुटे ही थे कि अब विभाग ने सिटीजन कौशल पर आधारित 5 दिनी प्रशिक्षण 15 से शुरू कर दिया है। इसके चलते कई स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार पीएम श्री विद्यालयों के 21 सदी कौशल और सिटीजन कौशल पर आधारित शिक्षकों का प्रशिक्षण 15 नवम्बर से शुरू किया गया है। इसका प्रशिक्षण पूर्व प्रशिक्षित मास्टर टेनर्स ही प्रदान कर रहे हैं। अभी तक 322 में से 90 शिक्षक 21वीं सदी कौशल तथा 86 शिक्षक सिटीजनशिप कौशल में प्रशिक्षित हो चुके हैं। शेष जिन्होंने दोनों कौशलों में से एक भी प्रशिक्षण नहीं लिया है उन्हें तृतीय चरण 17 से 21 नवम्बर में प्रशिक्षण लेने डाइट में सुबह 10 बजे से बुलाया गया है।
इसका अगला चरण 24 से 28 तथा 1 से 5 दिसम्बर तक होगा। इस प्रकार सभी पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस दौरान स्कूलों में सन्नाटा रहेगा। बोर्ड परीक्षाओं के ऐन पहले इस तरह के प्रशिक्षण को लेकर शिक्षक परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई न होने पर रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है। जिससे शिक्षकों की कार्यक्षमता पर विभाग सवाल उठाता है।
किसी के 9 तो किसी के 5 शिक्षक गायब
बताया जाता है कि प्रशिक्षण में किसी स्कूल के 9 तो किसी के 6 से 8 शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। अधिकांश स्कूलों में इतने ही शिक्षक हैं और जब वे पूरे दिन के प्रशिक्षण में रहेंगे तो स्कूल का क्या हाल होगा यह आसानी से समझा जा सकता है। दबी जुबान से सभी शिक्षक खुद इस प्रशिक्षण का विरोध कर रहे हैं लेकिन आदेश की नाफरमानी नहीं की जा सकती है इसलिए मजबूरी में सभी शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
Created On :   18 Nov 2025 5:21 PM IST












