- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- एसआईआर में लापरवाही करने वाले बीएलओ...
MP News: एसआईआर में लापरवाही करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया चल है। इस दौरान कई जगहों से बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतने के बारे में सूचनाएं मिल रही। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लापरवाही बरतने वाले 2 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। अनंतलाल मिश्रा बीएलओ विसक्षे -150 और शुभम प्रताप सिंह बीएलओ सुपरवाईजर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए इन्हे निलंबित किया गया। बीएलओ अनंतलाल मिश्रा ने लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद भी एक भी गणना पत्रक बीएलओ एप पर डिजिटिलाइज नहीं किया। वहीं बीएलओ सुपरवाईजर शुभम प्रताप सिंह ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं किया। हर बीएलओ को प्रतिदिन 100 गणना पत्रक बीएलओ ऐप पर नहीं डिजिटालाईज कराया। जिसके चलते कलेक्टर ने इनको निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े -झारखंड विधानसभा में नियुक्तियों में कथित गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, फिलहाल नहीं होगी सीबीआई जांच
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं बी.एल.ओ. (बूथ स्तर अधिकारी) को स्पष्ट और आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की प्रक्रिया को हर स्तर पर गंभीरता से लें । उन्होंने निर्देश दिया कि बी.एल.ओ. घर-घर जाकर ही वास्तविक मतदाता या परिवार के वयस्क सदस्य को ईएफ (नामांकन प्रपत्र) का वितरण करें। ई.एफ. की दोनों प्रतियां मतदाता को सौंपने के बाद बीएलओ ऐप पर प्रेषित विकल्प जरूर अंकित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वितरण के दौरान मतदाताओं को 2003 की मैपिंग (मानचित्रण) के बारे में विस्तृत जानकारी दें और यदि संबंधित डेटा उपलब्ध हो, तो उसे लिखित रूप में प्रदान करें। बीएलओ को ईएफ भरवाने में भी सहायता करना होगी। भरे हुए प्रपत्र को तत्काल ऐप पर डिजिटाइज करना होगा। कलेक्टर सिंह ने पर्यवेक्षकों को भी अधिकाधिक निरीक्षण एवं निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अभियान के सभी चरणों का सटीक और समय अनुसार काम करें।
Created On :   18 Nov 2025 5:30 PM IST












