MP News: वर्तमान स्टेट हेलीकाप्टर का बीमा खत्म, पुन: कराने टेण्डर जारी

वर्तमान स्टेट हेलीकाप्टर का बीमा खत्म, पुन: कराने टेण्डर जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार के पास वर्तमान में उपलब्ध स्टेट हेलीकाप्टर का बीमा गत 18 अक्टूबर 2025 को खत्म हो गया है तथा इसका पुन: बीमा कराने के लिये बीमा एजेन्सियों से दरें मांगने के लिये विमानन विभाग ने टेण्डर जारी किया है।

यह हेलीकाप्टर फ्रांस की एयरबस कंपनी का है जिसका मॉडल ईसी 155 बी वन तथा रजिस्ट्रेशन मार्क वीटी-एमपीआर है। यह आठ सीटर हेलीकाप्टर वर्ष 2011 में खरीदा गया था। बीमा एजेन्सियों को सभी जोखिमों पर 70 करोड़ रुपयों के भुगतान की गारंटी देनी होगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछला स्टेट प्लेन प्रापुलर वाला किंग एयर बी-250 अमेरिका की कंपनी टेस्स्ट्रान से 61 लाख 75 हजार यूएस डॉलर में खरीदा गया था जो 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और तब से वहीं ग्राउण्ड पड़ा हुआ है क्योंकि अब इसको मरम्मत कर नहीं उड़ाया जा सकता है तथा इस स्टेट प्लेन का बीमा नहीं था।

Created On :   18 Nov 2025 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story