- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- वर्तमान स्टेट हेलीकाप्टर का बीमा...
MP News: वर्तमान स्टेट हेलीकाप्टर का बीमा खत्म, पुन: कराने टेण्डर जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य सरकार के पास वर्तमान में उपलब्ध स्टेट हेलीकाप्टर का बीमा गत 18 अक्टूबर 2025 को खत्म हो गया है तथा इसका पुन: बीमा कराने के लिये बीमा एजेन्सियों से दरें मांगने के लिये विमानन विभाग ने टेण्डर जारी किया है।
यह भी पढ़े -0 से कैसे 'हीरो' बने चिराग पासवान? NDA की जीत में LJP (R) ने लगाए चार चांद, स्ट्राइक रेट के मामले में पिता रामविलास को छोड़ा पीछे
यह हेलीकाप्टर फ्रांस की एयरबस कंपनी का है जिसका मॉडल ईसी 155 बी वन तथा रजिस्ट्रेशन मार्क वीटी-एमपीआर है। यह आठ सीटर हेलीकाप्टर वर्ष 2011 में खरीदा गया था। बीमा एजेन्सियों को सभी जोखिमों पर 70 करोड़ रुपयों के भुगतान की गारंटी देनी होगी।
यह भी पढ़े -करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर बुलाई विशेष बैठक, चुनाव आयोग और SIR को कठघरे में खड़ा किया
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछला स्टेट प्लेन प्रापुलर वाला किंग एयर बी-250 अमेरिका की कंपनी टेस्स्ट्रान से 61 लाख 75 हजार यूएस डॉलर में खरीदा गया था जो 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और तब से वहीं ग्राउण्ड पड़ा हुआ है क्योंकि अब इसको मरम्मत कर नहीं उड़ाया जा सकता है तथा इस स्टेट प्लेन का बीमा नहीं था।
Created On :   18 Nov 2025 4:20 PM IST













