Jabalpur News: स्कूलों का समय बदला, अब 8.30 से पहले नहीं लगेंगे

स्कूलों का समय बदला, अब 8.30 से पहले नहीं लगेंगे
नर्सरी से 5वीं कक्षा तक 9 बजे या उसके बाद और छठवीं से 12वीं तक के स्कूल साढ़े आठ बजे से ही शुरू होंगे

Jabalpur News: लगातार बढ़ती ठंड से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को हो रही परेशानी को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। अब कोई भी स्कूल सुबह 8.30 बजे से पहले नहीं लगेगा।

छोटे बच्चों के लिए नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक को सुबह 9 बजे से संचालित किया जाएगा, जबकि कक्षा छठवीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 8.30 बजे से लगेंगे। इससे भले ही बहुत से बच्चों को लाभ हो लेकिन बहुत से बच्चे मुसीबत में भी फंस गए हैं। एक ही ऑटो या स्कूल वैन में जाने वाले नर्सरी और वरिष्ठ कक्षाओं के बच्चों को एक ही समय पर निकलना होगा, जबकि स्कूल छूटने पर भी बच्चों को स्कूल के बाहर ही लम्बा इंतजार करना होगा। शहर में कई दिनों से तापमान में गिरावट जारी है और न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है।

इससे कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर जबलपुर राघवेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालय शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देश जारी किए हैं कि कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक की प्रातः 9 बजे या इसके पश्चात प्रारंभ की जाएं तथा कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः 8.30 बजे प्रारंभ की जाएं। यह आदेश बुधवार 19 नवम्बर से लागू माना जाएगा।

एक ही समय पर संचालित हों स्कूल

अभिभावकों का कहना है कि सभी स्कूल एक ही समय पर संचालित किए जाएं। इससे न तो बच्चों को सुबह जल्दी घरों से निकलना होगा और न तो उन्हें स्कूल में इंतजार करना होगा। जल्दी स्कूल छूटने पर छोटे बच्चे स्कूल के बाहर रहेंगे जिससे घटना-दुर्घटना की आशंका रहेगी। पूर्व पार्षद मुकेश राठौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से ही संचालित किया जाए, ताकि आवाजाही में परेशानी न हो।

एक साथ ही निकलेंगे और लौटेंगे

मान लीजिए एक ही परिवार में नर्सरी और 7वीं या आठवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। उन्हें या तो परिजन स्कूल छोड़ते और लाते हैं या फिर वे किसी अन्य वाहन से आते-जाते हैं इससे उन्हें बहुत अधिक लाभ नहीं होगा। जिन बच्चों का स्कूल 9 बजे लगेगा उन्हें भी 8 बजे के पहले ही स्कूल रवाना होना होगा क्योंकि उनके लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था तो नहीं की जा सकती है। यही हाल स्कूल के छूटने पर भी होगा जब जल्दी छूटने के बाद भी छोटे बच्चे बड़ों के साथ ही घर पहुंचेंगे।

अब सुबह 10 बजे से लगेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9 बजे के बजाय 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे। इन केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि यह आदेश बुधवार से लागू होगा।

Created On :   19 Nov 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story