- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़ भरे रास्ते पर भी मोपेड चलाते...
Jabalpur News: भीड़ भरे रास्ते पर भी मोपेड चलाते वक्त मोबाइल पर बात

Jabalpur News: शहर में बढ़ रहे सड़क हादसों के लिए दोपहिया वाहनों की ओवर स्पीड के साथ ही संबंधित वाहन चालकों का मोबाइल पर बातचीत करना भी मुख्य वजह बना हुआ है। ऐसा ही कुछ मंगलवार की सुबह देखने को मिला, जब एक व्यक्ति दीनदयाल चौक से दमोहनाका रोड पर अपनी स्कूटी चलाते समय काफी देर तक मोबाइल पर बात करता रहा। उसकी इस हरकत को देखकर आसपास से गुजर रहे लोग खासे नाराज हो उठे और उन्होंने यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को शिकायत कर उक्त व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अपनी जान की तनिक भी नहीं की चिंता
क्षेत्रीयजनों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे जब दीनदयाल चौक से दमोहनाका रोड पर बड़ी संख्या में दोपहिया, चारपहिया और अन्य वाहनों से लोग आवागमन कर रहे थे, तभी स्कूटी क्रमांक एमपी-20-जेडएफ-5807 पर जा रहा एक व्यक्ति दाहिने हाथ से स्कूटी का हैण्डल संभाले हुए था। वहीं बाएं हाथ पर मोबाइल पकड़कर किसी परिचित से बातचीत कर रहा था।
स दौरान सिर पर हेलमेट भी नहीं पहने था और इस तरह उसे अपनी जान की तनिक भी परवाह नहीं थी, जबकि कुछ लोगों ने उसे दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने का आग्रह भी किया। इसके बावजूद स्कूटी चालक पर कोई असर नहीं हुआ, जिसके चलते आक्रोशित लाेगों ने दमोहनाका चौक के पास खड़े ट्रैफिक पुलिस के अमले से उक्त व्यक्ति की शिकायत की और उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर
दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।
Created On :   19 Nov 2025 7:02 PM IST












