Jabalpur News: कृषि उपजमंडी में व्यापारी के साथ घटित लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश

तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग जबलपुर चेम्बर

Jabalpur News: जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री कृषि उपजमंडी में उपाध्यक्ष वीरेन्द्र केशरवानी के पुत्र सतीश केशरवानी के कर्मचारी जो कि बैंक से पैसा निकाल कर ला रहा था। कुछ आपराधिक तत्वों ने कर्मचारी पर हमला कर उसके पास से 19 लाख रुपये लूट लिए इस घटना की खबर से जबलपुर के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश एवं असुरक्षा की स्थिति निर्मित हो गई है।

प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही कर अपराधियों को तत्काल गिरफतार करने की मांग की है एवं व्यापरियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है तत्काल पुलिस प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे। इस घटना की जबलपुर चेम्बर घोर निंदा एवं आक्रोश व्यक्त करता है तथा व्यापारियों की सुरक्षा चाहता है ताकि व्यापारी अपना व्यापार निर्भिक्ता के साथ कर सकें।

इस घटना की निंदा एवं कार्यवाही की मांग जबलपुर चेम्बर के श्री कमल ग्रोवर, प्रेम दुबे, अजय अग्रवाल, अजय बख्तावर, बलदीप सिंह मैनी, पंकज माहेश्वरी, सतीश जैन, दीपक नौगरयया, वीरेन्द्र केशरवानी, दीपक जैन, मुकेश जैन, मुकेश अग्रवाल (बंसाला), राधेश्याम अग्रवाल, राजीव बडेरिया, दीपक सेठी, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, रजनीश त्रिवेदी, अरुण पवार, संदेश जैन, जितेन्द्र पचौरी, विनीत गोकलानी, राजा सराफ, गुरमीत सिंह छाबड़ा, नरिंदर सिंह पांधे, मुनींद्र मिश्रा, मुकेश प्यासी, रवि गुप्ता (मनेरी उद्योग संघ), शशिकांत पांडेय आदि ने तत्काल प्रशासन से कार्यवाही करने की अपील की है।

Created On :   20 Nov 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story