Jabalpur News: पहले विद्यार्थियों की पूरी पढ़ाई कराओ फिर एसआईआर का काम भी करो, आदेश जारी

पहले विद्यार्थियों की पूरी पढ़ाई कराओ फिर एसआईआर का काम भी करो, आदेश जारी
बीएलओ के अलावा हर शिक्षक को 2 घंटे स्कूल में अलग से समय देना होगा

Jabalpur News: बीएलओ की ड्यूटी में लगे शिक्षकों के अलावा हर शिक्षक को भी रोजाना दो घंटे अलग से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में देना होगा। उन्हें बीएलओ की मदद भी करनी होगी और उनसे जो भी सहयोग मांगा जाएगा वह करना होगा। किसी पर भी अतिरिक्त दबाव न पड़े इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं कुछ शिक्षक इस आदेश का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि यह आदेश केवल जबलपुर में निकाला गया है जबकि बाकी जिलों में ऐसा कोई आदेश नहीं है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जबलपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर 2026 का कार्य प्रचलन में है। शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ऐसे सभी अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण में लगी है, इस कार्य को गंभीरता से प्राथमिकता के साथ निश्चित समय सीमा में पूर्ण कराएं, वहीं जिले के सभी विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें विद्यालय की छुट्टी उपरांत दो घंटे रुककर अपने विद्यालय में कार्यरत बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

क्या-क्या करें शिक्षक

एक नहीं दर्जनों बार अलग-अलग अधिकारियों की तरफ से यह आदेश जारी हो चुके हैं कि शिक्षकों से केवल शिक्षकीय कार्य ही कराया जाए। इसके अलावा शिक्षकों से कोई भी कार्य नहीं कराया जा सकता है। इसके बाद भी हर कुछ दिनों में ऐसा कोई न कोई कार्य सामने आ जाता है जिसमें आवश्यक शब्द जोड़कर शिक्षकों को हांक दिया जाता है। हाल ही में शिक्षकों को कई प्रशिक्षण में लगाया गया है, अर्ध वार्षिक परीक्षा कराई गई, अब वार्षिक परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है और इसी बीच एसआईआर का कार्य थमा दिया गया है।

रिजल्ट खराब आएगा तो मुसीबत-

कई सारे कार्य कराने के बाद यदि स्कूल के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हुई तब भी शिक्षकों को ही दोष दिया जाएगा और शोकॉज नोटिस से लेकर उनके निलम्बन तक की कार्रवाई की जाएगी। कई शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों की वैसे ही कमी है और अन्य कार्यों में लगने के बाद स्कूलों में कोई बचता ही नहीं है तो ऐसे में मुसीबत छात्र-छात्राओं की ही होगी। बेहतर होगा कि अन्य कार्यों के लिए अलग से कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

परिवार सहित अपना गणना पत्रक भरें

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी और जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने जिले के सभी विद्यालयों और कार्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना एवं अपने परिवार का गणना पत्रक फॉर्म अनिवार्य रूप से भरना सुनिश्चित करें।

Created On :   20 Nov 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story