- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देख...
Narsinhpur News: अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देख फबक - फबक कर रो पड़े परिजन, अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब
- नक्सली मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
- सीएम ने पिता को ढांढस बंधाया, छोटे भाई को गले लगाया
Narsinhpur News हॉकफोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर उनके पैतृक गांव बोहानी पहुंचा। गमगीन माहौल में शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव, पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद की अर्थी को कांधा दिया।
बालाघाट से सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहीद आशीष शर्मा का राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा पार्थिव शरीर विशेष वाहन से भेजा गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करते ही मुंगवानी व इसके बाद विभिन्न स्थानों पर उनके दर्शन करने व श्रद्धांजलि देने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब ढाई बजे पार्थिव शरीर बोहानी गांव स्थित उनके घर पहुंचा। यहां विशेष सशस्त्र बल व पुलिस के जवानों ने सलामी दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता देवेंद्र शर्मा को ढांढस बंधाया। उनके छोटे भाई अंकित को गले गलाकर सांत्वना दी। अंतिम यात्रा के दौरान गांव के लोग घरों की छत से पुष्पवर्षा करते रहे। मुक्तिधाम पहुंचने पर सलामी के साथ अंत्येष्टि की रस्म पूरी की गई। डीजीपी कैलाश मकवाना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद के नाम पर बनेगा स्टेडियम व पार्क } शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने स्व. आशीष के छोटे भाई अंकित शर्मा को पुलिस विभाग में एसआई पद, परिजन को एक करोड़ रुपए देने के साथ ही बोहानी में शहीद के नाम पर स्टेडियम व पार्क बनाने की भी घोषणा की।
बालाघाट: श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा शहर नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त आशीष शर्मा को अंतिम विदाई देने बालाघाट गुरुवार को भावनाओं से भर उठा। सुबह 7:30 बजे आंबेडकर चौक से श्रद्धांजलि यात्रा शुरू हुई। हर किसी की आंखें नम थीं। लोगों ने फूल बरसाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। आंबेडकर चौक से जयस्तंभ चौक व पुलिस लाइन तक लोग हाथ जोड़कर खड़े रहे। श्रद्धांजलि यात्रा के पुलिस लाइन पहुंचने पर सेना के जवानों, पुलिस अधिकारियों व नागरिकों ने पुष्पचक्र अर्पित किए।
Created On :   21 Nov 2025 11:32 AM IST




















