राजनीति: राहुल गांधी के सवाल का जवाब दें प्रधानमंत्री मोदी उमंग सिंघार

राहुल गांधी के सवाल का जवाब दें प्रधानमंत्री मोदी   उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री से सवाल करना सेना से सवाल नहीं है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से जो सवाल किया है, उसका उन्हें जवाब देना चाहिए।

भोपाल 21 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री से सवाल करना सेना से सवाल नहीं है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से जो सवाल किया है, उसका उन्हें जवाब देना चाहिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर लगाए गए पोस्टर को लेकर आईएएनएस की ओर से पूछे गए सवाल पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा हमेशा ही मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है। भाजपा सत्ता में है और उससे सवाल क्यों नहीं पूछे जाने चाहिए? भाजपा और सरकार से सवाल पूछने का मतलब यह नहीं है कि वह सेना से सवाल किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सेना पर सवाल नहीं उठा रहे। हमारा सवाल भारतीय जनता पार्टी और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर है और सरकार से कांग्रेस पार्टी सवाल पूछ रही है। कांग्रेस पार्टी अगर आज सरकार से सवाल करती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि सेना से सवाल किया जा रहा है। भाजपा को जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने जो सवाल किया है, तो सरकार को उसका जवाब देना चाहिए। देश में लोकतंत्र है और आप सेना की आड़ में बैठ नहीं सकते। लोगों को जानकारी देकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी सर्वे करा लें युद्ध विराम को लेकर, तो पता चल जाएगा कि पूरा देश युद्ध विराम के खिलाफ था। हम पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि युद्ध विराम को लेकर सवाल किया जाता है, तो प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप हैं? अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। क्या अमेरिका हिंदुस्तान को चला रहा है?

वहीं ज्योति मल्होत्रा, जो यूट्यूबर हैं, उन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा से जुड़े सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन्होंने देश के खिलाफ काम किया है, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सियासी घमासान बचा हुआ है। कांग्रेस की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर पर हमला किया गया, तो वहीं भाजपा की ओर से राहुल गांधी को मीर जाफर बताया गया। इसके अलावा पाकिस्तान आर्मी के प्रमुख आसिम मुनीर के साथ राहुल गांधी की एक मिक्स्ड फोटो जारी की गई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story