बिहार सियासत: PK ने 'बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान लालू-नीतीश को जमकर घेरा, जनता से कहा- इस बार बच्चों के नाम पर दीजिएगा वोट

- PK ने लालू-नीतीश को जमकर घेरा
- कहा- इस बार बच्चों के नाम पर दीजिएगा वोट
- बिहार में इसी साल है विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने बीते मंगलवार को 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की है। इसके बाद बुधवार को उन्होंने सारण जिले के मांझी नगर पंचायत में अपनी पहली और जलालपुर नगर पंचायत में दूसरी जनसभा की। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए लालू-नीतीश पर निशाना साधा।
प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। अगली बार वोट लालू-नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं बल्कि, अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। हमने मांझी की जनता से कहा कि बिहार में जनता का राज स्थापित करें।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि कल (20 मई) को हम जेपी के यहां थे तो पता चला कि यहां बिजली ही नहीं है। जो उनके (जेपी) चेले-चपाटी हैं वो आज जिन घरों में रहते हैं वहां सैकड़ों लाइट जलती है और एसी में रह रहे हैं।
बिहार से पलायन बंद हो- पीके
प्रशांत किशोर ने कहा- खुशी की बात यह है कि जब हमने मीडिया के माध्यम से यह बात उठाई तो सरकार ने डर से वहां बिजली सही कर दिया। अगर आप अपने हक की आवाज उठाएंगे तो सरकार को मानना ही पड़ेगा। हम केवल भाषण नहीं देते हैं कि लोगों से पूछते हैं कि भाई क्या चाहिए?
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लोगों ने कहा लालू-नीतीश-मोदी से छुटकारा चाहिए। बिहार में जनता का राज चाहिए। बिहार में बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहिए। लोगों ने आज संकल्प लिया है कि जाति-धर्म, नाली-गली, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और पांच किलो अनाज से ऊपर उठकर अपने बच्चों के लिए वोट देंगे, ताकि बिहार से पलायन बंद हो।
Created On :   21 May 2025 9:15 PM IST