Prashant Kishor Party Leader Murder: मोकामा में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार के काफिल में थे शामिल, अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। चुनावी राज्य बिहार से आरजेडी नेता की हत्या का मामला सामने आया है। मोकामा में गुरुवार को प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ था। इसी काफिले में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव भी शामिल था। उनकी हत्या गोली मारकर हत्या की गई है। घटना मोकामा विधानसभा के घोसवरी की बताई जा रही है।
अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप
जनसुराज पार्टी के नेताओं के मुताबिक, काफिले पर हमला अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया था। उन्होंने बताया कि अनंत सिंह के समर्थक अचानक से गाड़ियों से आए और लाठी व डंडों से हमला कर दिया। जनसुराज के समर्थकों ने बताया कि पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। दोनों काफिले गुजरे तो अनंत सिंह के समर्थकों ने प्रियदर्शी की गाड़ी पर हमला किया।
उन्होंने लाठी-डंडों से गाड़ियों में तोड़फोड़ की। चारों तरफ भगदड़ मच गई। जब राजद नेता दुलारचंद ने ये देखा कि उम्मीदवार प्रियदर्शी पर लाठी डंडों से हमला किया जा रहा है तो वे गाड़ी से बाहर निकले और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे। इस बीच उनके ऊपर हमला कर दिया।
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण (121 सीट) की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण (122 सीट) की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।
Created On :   30 Oct 2025 5:31 PM IST













