राष्ट्रीय: बिहार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गोपालगंज, 21 मई (आईएएनएस)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सारी सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखा काम किया गया है।
इस दौरान यात्री सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म 1, 2 और 3 का विस्तार किया गया है। शेड का निर्माण किया गया है। वहीं, शौचालय का निर्माण, मुख्य गेट का निर्माण और दोपहिया, चार-पहिया वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बुकिंग कार्यालय और प्रतीक्षालय का नवीनीकरण किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि थावे जंक्शन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में हुआ था। पहले चरण में स्टेशन का मुख्य गेट, पार्किंग, शेड, शौचालय सहित कई निर्माण कार्य कराए गए हैं। वहीं, कई नवीनीकरण कार्य भी किए गए हैं।
स्थानीय निवासी ओमप्रकाश राय ने बताया कि पहले इस स्टेशन पर कई तरह की असुविधाएं थीं। दिव्यांगों और महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं थी। इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
योजना से जुड़ने के बाद रेलवे स्टेशन पर गेट, पार्किंग, शेड और शौचालय का निर्माण हुआ। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य लंबी अवधि के लिए मास्टर प्लानिंग और स्टेशन की जरूरतों तथा संरक्षण के अनुसार मास्टर प्लान के कार्यान्वयन पर आधारित है। यह योजना नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन का कार्य करेगी। इन स्टेशनों को लंबी अवधि में जीवंत शहर केंद्रों में बदलना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 6:06 PM IST