IPL 2025: 73 रनों की नाबाद पारी खेल सूर्या ने रचा इतिहास, खास मामले में कर ली टेम्बा बवुमा की बराबरी, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

- 73 रनों की नाबाद पारी खेल सूर्या ने रचा इतिहास
- ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक 25+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सूर्या
- सूर्या से पहले केवल टेम्बा बवुमा के नाम ही था ये रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नाबाद रहकर टीम के लिए 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में शुरुआती झटकों के बाद सूर्या ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 180 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बदौलत उन्होंने खास मामले में साउथ अफ्रीकी दिग्गज टेम्बा बवुमा की बराबरी कर ली है।
दरअसल, ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने लगातार 25 से ज्यादा स्कोर बनाकर टेम्बा बावुमा की बराबरी कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने ये कारनामा कुल 13वीं बार किया था। इसके पहले ये रिकॉर्ड केवल साउथ अफ्रीकी दिग्गज टेम्बा बवुमा के नाम ही था। बावुमा और सूर्या दोनों ने लगातार 13 टी-20 मैचों में 25 से ज्यादा स्कोर बनाए हैं।
बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरआती तीन झटके 7 ओवरों के भीतर लग गए थे। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे। उन्होंने मैदान में आकर ना केवल टीम की पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए नाबाद रहकर 43 गेंदों पर 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बता दें, मौजूदा सीजन में बुमराह अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने कुल 583 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह ऑरेंज कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं। बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के दिए 181 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम महज 121 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। 56 रनों से बड़ी जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।
Created On :   22 May 2025 12:18 AM IST