पाकिस्तान में आतंकी हमला: बलूचिस्तान क्षेत्र के एक स्कूल बस पर हुआ हमला, पांच की मौत, 40 से ज्यादा लोग हुए घायल

- बलूचिस्तान क्षेत्र के एक स्कूल बस पर हुआ हमला
- पांच की मौत, 40 से ज्यादा लोग हुए घायल
- पाकिस्तान में आतंकी हमला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 38 से अधिक के घायल होने की खबर है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बस में करीब 40 स्कूली बच्चे सवार थे। स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर खुजदार नामक कस्बे के बाहर विस्फोट हुआ। जानकारी के मुताबिक मारे गए पांच लोगों में से तीन बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर एक बड़ी बस का जला हुआ मलबा दिख रहा है, जिसके चारों तरफ बैग बिखरे पड़े हैं। इस घटना की जिम्मेदारी अब तक किसी समूह ने नहीं ली है। घायलों को केंद्रीय मिलिट्री अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगाती ने इसकी निंदा करते हुए कहा है, "हमारी सरकार इस क्षेत्र के आतंकवादियों को न सिर्फ एक्सपोज करेगी बल्कि उन्हें पूरी तरह समाप्त भी करेगी।" पाकिस्तान की आंतरिक सेवा जनसंपर्क विभाग ने भी इस घटना की निंदा की है, जिसमें निर्दोष बच्चों को निशाना बनाया गया है। विभाग ने कहा कि इस घटना की योजना बनाने वाले और उसे अंजाम देने वाले को ढूंढकर उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा है, "हमारी सहानुभूति उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस घटना में अपने बच्चों को खो दिया। इस घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी तरह से माफ नहीं किया जा सकता है।" पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से संबंधित चार मजदूरों का शव बलूचिस्तान के नुश्की जिले में पाया गया था। पंजाब प्रांत के मजदूर, सरकारी कर्मचारी बलूच संगठनों द्वारा पिछले कुछ महीनों में टारगेट किए गए हैं।
इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसके पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी हो सकती है। यह संगठन पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देती रही है।
Created On :   22 May 2025 12:13 AM IST